संजीव भट्ट की बर्खास्तगी सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

यूपी के निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने गुजरात के आईपीएस अफसर संजीव भट्ट के सेवा से बर्खास्त किये जाने को उनके द्वारा सही लगने वाली बात पर अडिग रहने का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार कहा है.

उन्होंने कहा कि अपने चारों तरफ अनगित अफसरों को मामूली लालच में जमीन पर रेंगते देख कर उन्हें श्री भट्ट का अत्यंत दुष्कर परिस्थितियों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर भी अपनी आत्मा की आवाज़ पर कायम रहना उन्हें एक आईपीएस अफसर होने पर गर्व की अनुभूति दे रहा है.

Share This Article