BeyondHeadlines News Desk
भारत प्रति वर्ष 4,643,305,807,131 रुपए ब्याज चुकाता है. यानी की प्रति सेकंड 147,238 रुपए.
भारत की मौजूदा जनसंख्या के हिसाब से प्रति व्यक्ति पर 49396 रुपए क़र्ज़ है.
भारत का कुल सकल घरेलू उत्पाद 122,883,372,057,600 रुपए है.
यानी भारत की कुल सालाना आय का 51.01 फ़ीसदी क़र्ज़ है.

चूंकि क़र्ज़ प्रत्येक सेकंड बढ़ता है इसलिए जितनी देर में आपने ये तथ्य पढ़े हैं भारत के सिर पर क़र्ज़ दसियों लाख रुपए बढ़ चुका होगा.
जब तक आप ये ख़बर पढ़कर निपटेंगे भारत पर एक करोड़ रुपए क़र्ज़ और चढ़ गया होगा.
अगर हम मोटी-मोटी बात करें तो इस समय भारत पर कुल क़र्ज़ है 62 लाख 68 हज़ार 271 करोड़ रुपए.
और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया के बाक़ी देशों पर कितना क़र्ज है तो इस लिंक पर क्लिक करें और यूआरएल के अंत में उस देश का नाम टाइप कर दें जिसके राष्ट्रीय क़र्ज़ का ब्यौरा आप देखना चाहते हैं.
सभी आंकड़े- http://www.nationaldebtclocks.org/debtclock/india से…
(BeyondHeadlines.in के साथ फ़ेसबुक पर ज़रूर जुड़ें)