BeyondHeadlines News Desk
क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के शीर्ष वकील कितनी फ़ीस लेते हैं.
आप अंदाज़ा लगाइये. उनकी फ़ीस आपके अंदाज़े से भी ज़्यादा है.
वेबसाइट लीगली इंडिया ने कई वरिष्ठ वकीलों से साक्षात्कार किया और ये वकीलों की फ़ीस जानने की कोशिश की.
आपको जानकर हैरत होगी कि चर्चित वकील एक सुनवाई के लिए ही पाँच लाख रुपए तक की फ़ीस लेते हैं.
इनमें से कई वकील राजनेता भी रहे हैं.

एक वकील ने कहा कि सामान्य मामलों की सुनवाई के लिए भी बड़े वकील पाँच से सात लाख रुपए एक सुनवाई में शामिल होने के लिए ले लेते हैं.
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी देश के सबसे महंगे वकील है.
वे अभी भी प्रेक्टिस करते हैं. उनकी एक सुनवाई में शामिल होने के लिए 25 लाख रुपए की फ़ीस पूरे देश में सबसे ज़्यादा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम एक सुनवाई के लिए 6-7 लाख रुपए लेते हैं.
पूर्व क़ानून मंत्री कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई में शामिल होने के लिए 8-15 लाख रुपए तक लेते हैं.
कांग्रेस के ही नेता अभिषेक मनु सिंघवी छह लाख रुपए तक लेते हैं.
ज़रा सोचिए कि जब न्याय इतना महंगा होता तो कोई ग़रीब कैसे उच्च अदालतों तक पहुँचेगा.
(BeyondHeadlines.in के साथ फ़ेसबुक पर ज़रूर जुड़ें)