भारतीय पुरातत्व विभाग ने गुड़गांव के नज़दीक सराय अलवर्दी गांव में एक पुरानी मस्जिद के संरक्षण के नाम पर समूचे गाँव को ही उजाड़ दिया है.
दशकों से वीरान पड़ी मस्जिद में क़रीब बीस साल पहले कुछ मुसलमानों ने नमाज पढ़नी शुरू की और फिर वहीं पास में घर बसा लिए.
लेकिन अब अदालत के आदेश पर इन घरों को तोड़ दिया गया है.
मंगलवार को हुई कार्रवाई में 35 मकान तोड़ दिए गए.
400 साल पुरानी अलवर्दी मस्जिद को बचाने के लिए पंजाब और हरयाणा हाईकोर्ट ने मकान तोड़ने का आदेश दिया था.
प्रभावित परिवारों ने कार्रवाई पर स्टे लेने के लिए अपील भी की थी लेकिन नाकामयाब रहे.
ये सभी मकान ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बनाए गए थे.
देखिए तोड़े गाँव गांव की कुछ तस्वीरें…



