तो क्या केजरीवाल ने किया संवैधानिक जनादेश की अवहेलना?

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : आज तिमारपुर में एक अपग्रेडेड डिसपेंसरी का उद्घाटन था. इसका उद्घाटन अरविन्द केजरीवाल के हाथों हुआ. साथ में वज़ीरपुर के विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन तिमारपुर के स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर नदारद नज़र आएं.

स्वराज अभियान द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति अनुसार तिमारपुर के स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी.

स्वराज अभियान ने तिमारपुर के स्थानीय विधायक को सूचित न किए जाने की ‘घटना’ को आम आदमी पार्टी द्वारा संवैधानिक जनादेश की अवहेलना व चुने हुए जनप्रतिनिधि के अपमान बताया है.

स्वराज अभियान ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि है कि –‘यह तिमारपुर की जनता का अपमान है कि उनके चुने हुए जन प्रतिनिधि को सूचित भी नहीं किया जाता और किसी दूसरी विधानसभा के एमएलए को बुलाया जाता है.’

हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक़ जन प्रतिनिधि होने के नाते पंकज पुष्कर फिर भी वहां गए और मौजूद डाक्टरों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें दी तथा इस अपग्रेडेशन का स्वागत किया.

स्वराज अभियान इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए कहा है कि –‘दिल्ली सरकार ने एक सार्वजानिक कार्यक्रम को ‘पार्टी इवेंट’ में तब्दील कर दिया.’

स्वराज अभियान के प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ –‘आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता वहां स्थानीय लोगों से बदसलूकी करते भी दिखें. एक पत्रकार से उसका पहचान पत्र छीनने की कोशिश की गई. आप कार्यकर्ताओं का ऐसा असहिष्णु व्यवहार आपत्तिजनक है और इस पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए.’

Share This Article