बच्चों के पास सिगरेट मिली तो अभिभावक तलब होंगे

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास तंबाकू उत्पाद मिलने पर उनके अभिभावकों को स्कूल तलब किया जाएगा.

ये दिशा-निर्देश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किया गया है. इसका मक़सद दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों को तंबाकू मुक्त ज़ोन बनाना है.

शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि तंबाकू भारत में मौत की बड़ी वजह है.

देश भर में मलेरिया, डेंगू, टीबी और एचआईवी-एड्स जैसी बीमारियों से कुल जितनी मौतें नहीं होती, उनसे अधिक मौतें तंबाकू की वजह से होती हैं. इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है. यह प्रयास स्कूलों से होना ज़रूरी है.

Share This Article