मीडिया पर कसता शिकंजा…

Beyond Headlines
12 Min Read

Raees Ahmadi for BeyondHeadlines

खींचों कमानों को तलवार निकालो,

जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो

मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का यह शेर अंग्रेज़ी दौर में दबे कुचले मज़लूम भारतीयों की आवाज़ बुलंद करके सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने के लिए लिखा गया था. जहां ब्रिटिश हुकूमत के ज़रिए ज़ुल्म की इन्तहा कर नाइंसाफ़ी की हदों को पार किया जा चुका था. सरकारी मनमानी के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को पुरज़ोर तरीक़े से दबा दिया जाना आम बात थी. 

आज यह बख़ूबी समझा जा सकता है कि मोदी सरकार में जिस तरह मुखर आवाज़ों को दबाने की कोशिश की जा रही है, वह अंग्रेज़ी दौर की याद दिलाता है. इससे भी अधिक भयानक है वह चुप्पी जो फेसबुक और ट्विटर के साथसाथ मीडिया संगठनों में छाई हुई है.

मीडिया की नाक में नकेल डाले जाने का जो सिलसिला पिछले कुछ सालों से नियोजित रूप से चलता रहा है, यह उसके ख़ौफ़ को बयान करता है. मीडिया का एक बड़ा वर्ग तो दिल्ली में सत्तापरिवर्तन होते ही अपने उसहिडेन एजेंडापर उतर आया था, जिसे वह बरसों से भीतर दबाए रखे थे. यह ठीक वैसे ही हुआ, जैसे कि 2014 के सत्ता-प्राप्ती के तुरन्त बाद गोडसे, ‘घरवापसी’, ‘लव जिहाद’, ‘गोरक्षाऔर ऐसे ही तमाम उद्देश्यों वाले गिरोह अपनेअपने दड़बों से खुलकर निकल आए थे और जिन्होंने देश में ऐसा ज़हरीला प्रदूषण फैलाकर रख दिया है, जिसकी मिसाल आज़ाद भारत के इतिहास में देखने को नहीं मिलती.

नफ़रत और फेक न्यूज़ की जो पत्रकारिता मीडिया के इस वर्ग ने की, वैसा 70 सालों में कभी नहीं देखा गया. 1990-92 के बीच भी नहीं, जब बाबरी मस्जिदराम जन्मभूमि आन्दोलन अपने चरम पर था.

आज मीडिया राजनैतिक मुखौटों की तरह खुद को पेश करता नज़र आता है. एंकर दिन रात हिन्दुमुसलमान करके देश में भड़काई गई नफ़रत की आग में तेल छिड़कने का काम कर रहे हैं. जिसके नतीजे में एनडीए शासन के दौरान 2014 से अब तक तैयार हुए भीड़तंत्र का शिकार होकर कई मासूम इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसमें मुस्लिम, दलित और पिछड़े समाज के लोग ख़ासतौर से निशाने पर हैं.

हाल ही में आर्य समाज प्रमुख स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हमला कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि मोदी सरकार के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को भीड़ द्वारा इसी तरह दबाने का काम किया जाएगा.

गौरी लंकेश, कलबुर्गी जैसी प्रगतिशील आवाज़ों को भी हत्या कर ख़ामोश किया जा चुका है. जिसमें दक्षिणपंथी फांसीवादी चेहरा बेनक़ाब हो चुका है. जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है. मीडिया में इन ख़बरों को ख़ास तवज्जो नहीं दी जाती, बल्कि मीडिया इन घटनाओं के सवाल की जगह सत्ता की चलाकी के सवाल दिखा रहा होता है. मुद्दे को दूसरे एंगल पर रखकर मज़लूम को ही ज़ालिम और ज़ालिम को जायज़ ठहराने का यह खेल सत्ता के इशारे पर दिन-रात खेला जा रहा है.

यह टीवी एंकर ख़बर को हर तरह से सिर्फ़ हिन्दूमुसलमान के एंगल से पेश करते नहीं थकते. दरअसल, अपने आकाओं को खुश करने के लिए यह तलाक़, हलाला और निकाह से हटकर मुसलमानों की अन्य समस्याओं को दिखाना ही नहीं चाहते हैं. स्वास्थ्य, चिकित्सा, साफ़सफ़ाई, शिक्षा, विकास और किसानों के मुद्दे इसके एजेंडे में जैसे शामिल ही नहीं. चंद बुर्का ओढ़ने वाली या उर्दू नाम वाली महिलाओं के ज़रिए तलाक़ और के बराबर घटने वाले हलाला के मुद्दों को पूरी मुस्लिम क़ौम का और तमाम मुस्लिम महिलाओं की तकलीफ़ का मसला बनाकर पेश किया जाता है. चाहे वो मुस्लिम हो या हो इस बात की भी कोई जांच पड़ताल नहीं की जाती.

जबकि देश में हज़ारों की तादाद में बेगुनाह मुस्लिम मर्द जेलों की सलाखों के पीछे बेहद दर्दनाक ज़िन्दगी जीने को मजबूर हैं. दंगों में मारे गए पीड़ित परिवारों की महिलाओं की परवाह भी इन मीडिया एंकरों को नहीं है. क्योंकि इन बेगुनाहों की हालत देखना या दिखाने में किसी को भी फ़ायदा नज़र नहीं आता.

मीडिया कभी कश्मीर तो कभी पाकिस्तान और कभी आतंकवाद के बहाने मुसलमानों से उनकी देश-भक्ति साबित करने के नाम पर सर्टिफिकेट बांटता नज़र आता है, तो कभी रोहिन्ग्या और असम में एनआरसी जैसे मुद्दों को हवा देकर बहुसंख्यक वर्ग में डर का माहौल पैदा करता है.

देश में बढ़ रही नफ़रत में इन मीडिया घरानों का रोल बेहद अफ़सोसनाक और पत्रकारिता के उसूलों से परे रहा है. सेंसेक्स से भी ज़्यादा तेज़ी से मीडिया घरानों के किरदार में आने वाला उतारचढ़ाव सिर्फ़ टीआरपी के ग्राफ़ को साधने में मगन है. दूसरे तीसरे मुद्दे से किसी भी अहम मुद्दे को दबा दिया जाता है.

अंग्रेज़ी दौर में लोग शासन का शिकार होते थे अब सत्ता ने भीड़ को नया हथियार बनाकर शिकार का एक नया तरीक़ा ढूंढ लिया है. यह भीड़ कहीं भी किसी भी वक़्त आप पर हावी हो सकती है. नेता को कुर्सी और चैनलों को टीआरपी दिलवा सकती है, जिसे गरमा गरम मसालेदार बहस कराकर टीवी दर्शकों की स्क्रीननुमा थाली में परोस दिया जाता है.

हमारे देश की कथित मेनस्ट्रीम मीडिया का दिल्ली गैंगरेप से उबलने वाला खून बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में 34 से ज़्यादा बच्चियों के साथ हुए घिनौने बलात्कारों पर आख़िर क्यों नहीं उबल पड़ता? दिन-रात महिलाओं की आज़ादी और पीड़ा का ढिंढोरा पीटने वाला मीडिया आख़िर मुज़फ़्फ़रपुर पर अपनी ख़ामोशी क्यों बरक़रार रखे हुए है?

यह सिलसिला यहीं नहीं ठहरता है. बल्कि मीडिया के लागों में ही सरकार के ख़िलाफ़ सवाल करने की जुर्रत करने वाले पत्रकारों को बज़ाब्ता निशाने पर लिया जाता है, इसमें कई नाम शामिल है. कथित राष्ट्रवादी पार्टी के बेलगाम अंधभक्त सोशल मीडिया पर दिन-रात ऐसे पत्रकारों को गरियाते हैं. 

मीडिया पर कसते शिकंजे की संगीनी का अंदाज़ा इस घटना से बख़ूबी लगाया जा सकता है कि एक बड़े टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज से दो बड़े पत्रकारों के इस्तीफ़े और तीसरे को काम करने से इसलिए रोक दिया गया ताकि सत्तारूढ़ दल को खुश रखा जा सके.

याद रहे कि पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के 4 न्यायाधीशों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश मेंलोकतंत्र ख़तरे मेंहोने की बात कहकर हड़कंप मचा दिया था. वह तमाम लोग शायद इसी तरह के हालात की तरफ़ इशारा कर देश को आगाह करना चाहते थे.

एबीपी के मामले में क़ाबिले गौर बात यह है कि हाल ही में जिस दिन चैनल प्रबंधन ने एडिटर इन चीफ़ मिलिंद खांडेकर के इस्तीफ़े की घोषणा की. इसके बाद ही एबीपी पहुंचे चर्चित शोमास्टर स्ट्रोकके एंकर और पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के चैनल छोड़ने की ख़बरें आने लगीं.

ग़ौरतलब है कि उनका चैनल से जाना उनके शो के उस एपिसोड के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक महिला किसान के मोदी सरकार की योजना के चलतेदोगुनी हुई आयके प्रधानमंत्री के दावे का खंडन प्रसारित किया था. जिससे कई मंत्री नाराज़ थे. इसके बाद ही उन्हें बताया गया कि अब सेमास्टर स्ट्रोककी एंकरिंग नहीं करेंगे.

इन दोनों के अलावा चैनल के सीनियर न्यूज़ एंकर अभिसार शर्मा को 15 दिन के लिएऑफ एयररहने के लिए कहा गया. पता चला है कि अभिसार ने उनके कार्यक्रम में मोदी की आलोचना करने के बारे में दिए मैनेजमेंट के निर्देशों के बारे में सवाल किए थे. इन बदलावों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पिछले दिनों संसद भवन में कुछ पत्रकारों से कहते सुना गया था कि वेएबीपी को सबक़ सिखाएंगे.

अभिसार के ख़िलाफ़ चैनल की कार्रवाई की वजह उनका बीते दिनों लखनऊ में नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की क़ानून व्यवस्था में हुए सुधार के दावे के ख़िलाफ़ बोलना है. अभिसार ने इस दावे के साथ मोदी के कार्यक्रम के अगले दिन हुई दो बर्बर हत्याओं का ज़िक्र किया था. अभिसार ने जैसे ही प्रधानमंत्री का नाम लिया, वैसे ही न्यूज़रूम में खलबली मच गई, क्योंकि एबीपी न्यूज़ नेटवर्क के सीईओ अतिदेब सरकार ने फटकार लगाते हुए फौरन इस कार्यक्रम को बंद करने को कहा. जब यह बुलेटिन ख़त्म हुआ तब एंकर को दोबारा मोदी की आलोचना करने का निर्देश दिया गया.इसके बाद चैनल प्रबंधन ने उनसे कहा कि उन पर 15 दिन की रोक रहेगी.

बताया जा रहा है कि ऐसे निर्देश कथित तौर पर चैनल के सभी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसरों को दिए गए कि अब से मोदी की आलोचना करता कोई भी कंटेंट प्रसारित नहीं होगा.

साथ ही पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही उन अटकलों की भी पुष्टि हुइ है, जिनमें कहा जा रहा था कि चैनल की ओर से जान-बूझकर विभिन्न डीटीएच प्लेटफॉर्मों पर बाजपेयी के शो के टेलीकास्ट में रुकावट डाली जा रही थी, जिससे सरकार रुष्ट हो जाए.

ऐसा हमारे साथ भी हुआ जब केबल आॅपरेटर ने एनडीटीवी प्रसारण को रोका हुआ था. कई बार शिकायत करने के बाद चैनल तो आया पर प्राईम टाइम के समय ख़ासतौर पर सिग्नल ख़राब हो जाता था. तंग आकर हमें एक अलग डीटीएच कनेक्शन लेना पड़ा. आज भी कई आॅपरेटर इसका प्रसारण नहीं कर रहे हैं. जो कि मीडिया की आज़ादी के साथसाथ मौलिक अधिकारों पर भी एक बहुत बड़ा प्रहार है.

Share This Article