थोड़ा सा बचके! आपके शहर में हो सकती है भारी बारिश…

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा समेत देश के 21 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक़, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफ़ान के चलते तटवर्ती राज्यों ओडिशा व पश्चिम बंगाल में एक बार फिर दक्षिणपूर्व मानसून सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही बंगाल के उत्तर पश्चिम और आसपास के इलाक़ों में अगले तीन से चार दिनों तक कम दबाव बना रहेगा. इससे दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक़, दिल्ली एनसीआर में शनिवार और रविवार को तेज़ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा 15 और 16 अगस्त को भी यहां तेज़ बारिश की संभावना है. दोनों ही दिन तेज़ हवाएं चलेंगी और बादल छाए रहेंगे.

इन 21 राज्यों में है भारी बारिश की चेतावनी 

उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

TAGGED:
Share This Article