‘पहले से कुछ लोग संजय कुमार के इस मॉब लिंचिंग के लिए उकसा रहे थे…’

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मोतिहारी : मोतिहारी में महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर संजय कुमार के मॉब लिंचिंग के मामले में एक नई कहानी सामने आई है.

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से आज जारी एक प्रेस रिलीज़ में ये आरोप लगाया गया है कि, फेसबुक पर दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ़ संजय कुमार सिंह, विश्ववद्यालय की एंटी-रैगिंग सेल सदस्य ज्ञानेश्वर गौतम और ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय इस मॉब लिंचिंग के लिए स्थानीय लोगों को उकसा रहे थे.

शिक्षक संघ का ये भी आरोप है कि, जब साथी शिक्षक व विद्यार्थी संजय कुमार को पुलिस थाने लेकर गए तो पुलिस पहले प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन शिक्षकों के दबाव में उन्हें प्राथमिकी लिखनी पड़ी, फिर भी पुलिस ने जान-बूझकर इस पूरे मामले को हल्का बना दिया.

बता दें कि ये प्रेस रिलीज़ महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद मीणा, उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह व डॉ. बबिता मिश्रा, महासचिव अवनीश कुमार और संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार यादवेन्दु की ओर से जारी किया गया है.

यहां ये भी ग़ौरतलब रहे संजय कुमार जेएनयू के छात्र रहे हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा साम्प्रदायिक राजनीति और महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामले पर लिखते रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया में जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें पिटाई करने वाले गुंडों को कहते हुए सुना जा सकता है कि —कन्हैया कुमार बनेगा… हम तुम्हे आज ख़त्म कर देंगे. यहां तक कि इन्हें मोतिहारी छोड़ कर जाने की धमकी भी दी गई.

Share This Article