हज से वापसी पर हाजियों ने हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के ख़िलाफ़ की नारेबाज़ी

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : हज से वापस आ रहे हाजियों में इस बार काफ़ी नाराज़गी देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हाजियों ने हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.

इन हाजियों का कहना है कि, उन्हें दौरान-ए-सफ़र बहुत अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि इस बार हम हाजियों से जितना अधिक पैसा लिया गया उतना ही हमें वहां परेशानी आई. हमें भीड़ में डाल दिया गया जहां करवट लेने तक की जगह नहीं थी.

उनका कहना है कि, हज कमिटी ऑफ़ इंडिया ने हमें धोका दिया है. मोटी रक़म लेकर भी जानवरों की तरह एक टेन्ट में रहने को मजबूर कर दिया गया, जहां आने-जाने का एक ही रास्ता था और 40 लोगों के लिए बनी टेन्ट में 100 लोगों को ठहराया गया, जबकि हमसे वादा किया था कि टेन्ट में बेड लगाए गए हैं.

नारेबाज़ी कर रहे हाजियों का ये भी कहना है कि, अजीज़िया कैटेगरी की बिल्डिंगे काफ़ी ख़स्ताहाल थीं और वहां हमें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थी. हमारी लगातार शिकायतों के बाद भी इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.

बता दें कि #BeyondHeadlines इस बार हाजियों के नाम पर होने वाले कुछ धांधलियों की ओर लगातार इशारा करता रहा है, अब वो तमाम बातें सच साबित हो रही हैं.

Share This Article