बटला हाउस ‘एनकाउंटर’ की जांच की मांग को लेकर केजरीवाल के आवास के बाहर धरना

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

दिल्ली : आज 19 सितम्बर को बटला हाउस फ़र्ज़ी एनकाउंटर की दसवीं बरसी के मौक़े पर इस एनकाउंटर की जांच और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली चुनाव से पहले मुसलमानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय उलेमा कौन्सिल के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाल कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास का घेराव किया.

मार्च की शुरूआत कशमीरी गेट से हुई जहां से हज़ारों कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे बैनर व पैम्फलेट लिए पैदल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे और वहां धरना दिया.

इस मौक़े से मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि, आज बटला हाउस की बरसी पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास का घेराव कर हम उन्हें याद दिलाने आए हैं कि मुसलमान अब सेकुलरिज़्म के नाम पर कांग्रेस-आप जैसे दलों की ग़ुलामी नहीं करेगा, बल्कि अपनी आवाज़ खुद उठाएगा. अगर केजरीवाल जल्द ही 84 के सिख दंगों के लिए गठित एसआईटी की तर्ज़ पर बटला हाउस एनकाउंटर की जांच के लिए भी एसआईटी के गठन का ऐलान नहीं करते और अन्य वादों को नहीं पूरा करते तो याद रहे कि मुसलमान अगर उन्हें मुख्यमंत्री बना सकता है तो उस कुर्सी से उतारना भी जानता है.

TAGGED:
Share This Article