प्रियंका के बाद अब परिणीति चोपड़ा की ‘जबरिया शादी’

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनकी बहन परिणीति चोपड़ा के चाहने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. उनकी अगली फ़िल्म ‘जबरिया जोड़ी’ जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है.

बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की अगली फ़िल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. इसी के साथ बालाजी मोशन पिक्चर और कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने 17 मई, 2019 को फ़िल्म रिलीज़ का ऐलान भी कर दिया है.

फ़िल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के लेखक संजीव कुमार झा हैं. BeyondHeadlines से ख़ास बातचीत में वो बताते हैं कि फ़िल्म ‘जबरिया जोड़ी’ एक लव स्टोरी है, जो बिहार में ज़बरदस्ती कराई जाने वाली ‘धड़-पकड़वा शादी’ के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि इस फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है.

वो बताते हैं कि फ़िल्म की कहानी बिहार की उस सच्चाई को भी दर्शाएगी, जहां दहेज से बचने के लिए बंदूक की नोक पर शादियां कराई जाती हैं.

इस फ़िल्म में सिद्धार्थ अभय के किरदार में दिखाई देंगे जो कि गन पॉइंट पर शादियां कराते हैं. परिणीती चोपड़ा जो कि फ़िल्म में बबली यादव बनी हैं, एक बहुत ही बोल्ड और ब्रेव लवर की भूमिका में हैं.

फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह हैं, जो आनंद एल. राय के असिस्टेंट रह चुके हैं.

जबरिया जोड़ी के लेखक संजीव झा ने बताया कि सिद्धार्थ पहली बार एक बिहारी किरदार निभाते नज़र आएंगे और अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को सरप्राइज कर देंगे

बता दें कि संजीव कुमार झा का संबंध बिहार के पूर्वी चम्पारण ज़िले से है. आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र रह चुके हैं.

इस फ़िल्म की निर्माता एकता कपूर हैं, जो अलग-अलग तरह की कहानियां और किरदार परदे पर लाकर दर्शकों को चौंकाने के लिए मशहूर हैं. वहीं निर्माता शैलेश आर. सिंह तनु वेड्स मनु जैसी फ़िल्म बना चुके हैं.

Share This Article