जामिया की नेहा गुप्ता ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ से सम्मानित

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अध्यापिका के रूप में कार्यरत डा. नेहा गुप्ता को साल 2018 के लिए स्वास्थ्य विज्ञान श्रेणी में ‘‘इंसा मेडल फाॅर यंग साइंटिस्ट अवार्ड ‘‘ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी की ओर से दिया जाता है.

यह पुरस्कार हर साल अनुसंधान के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा वैज्ञानिकों को दिया जाता है. अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में डा. नेहा गुप्ता को इस पुरस्कार से औपचारिक रूप से नवाज़ा गया.

डा. नेहा बेहद सर्द वातावरण में नसों में खून के थक्के जम जाने के कारणों पर भी सारगर्भित अनुसंधान कर चुकी हैं. इस क्षेत्र में उनके अहम अनुसंधानों के चलते बर्फीले इलाक़ों में तैनात देश के उन सैन्य जवानों का इलाज करने में काफ़ी मदद मिली है जिनकी नसों में खून के थक्के जम जाते हैं.

Share This Article