इस बुक लांच के बहाने आज दिल्ली में लांच होंगे कश्मीर के शाह फ़ैसल

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के 2010 बैच के शाह फ़ैसल अपने आईएएस के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद आज पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में होंगे. यहां वो एक आईपीएस अधिकारी के बुक लांच प्रोग्राम में आ रहे हैं. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वो इस बुक लांच प्रोग्राम के बहाने खुद को दिल्ली में लांच करने आ रहे हैं. 

बता दें कि आज नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर के ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे एक बुक लांच का प्रोग्राम है. दरअसल आज 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान द्वारा लिखित पुस्तक ‘डिनायल एंड डेप्रीवेशन : इंडियन मुस्लिम्स आफ़्टर द सच्चर कमिटी एंड रंगनाथ मिश्रा कमीशन रिपोर्ट’ लांच होनी है. इस लांचिंग प्रोग्राम में सांसद मनोज झा, ज़कात फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद ज़फ़र महमूद के साथ-साथ शाह फ़ैसल भी शरीक हो रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि सच्चर कमिटी रिपोर्ट व रंगनाथ मिश्रा कमीशन रिपोर्ट के 11 साल के बाद भारत के मुसलमानों की सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक स्थिति को बताने के लिए ये किताब लिखी गई है.

Photo by: Afroz Alam Sahil

लेखक इन दिनों पुणे में पोस्टेड हैं. लेकिन मूल रूप से बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले के बेतिया शहर के रहने वाले हैं. ये लेखक की दूसरी किताब है. इससे पहले भी वो ‘सच्चर की सिफ़ारिशें’ नामक हिन्दी में एक किताब लिख चुके हैं. 

पुस्तक ‘डिनायल एंड डेप्रीवेशन : इंडियन मुस्लिम्स आफ़्टर द सच्चर कमिटी एंड रंगनाथ मिश्रा कमीशन रिपोर्ट’ को भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा अन्य देशों के लिए ‘रूटलेज’ ने प्रकाशित ने प्रकाशित किया है. और अब भारत के लिए मनोहर पब्लिकेश ने प्रकाशित किया है.

Share This Article