एएमयू छात्र पर जानलेवा हमला, लिंचिंग करने की कोशिश का आरोप

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

अलीगढ़: जहां एक तरफ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र बाब-ए-सैय्यद पर धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ देर रात एएमयू के एक छात्र पर जानलेवा हमले की ख़बर आ रही है. 

बताया जा रहा है कि एएमयू के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में एमए की पढ़ाई करने वाले मोहम्मद आरिफ़ खान पर यूनिवर्सिटी के चुंगी गेट के क़रीब जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें रॉड और बेसबॉल बैट्स से पीटा गया है. इस हमले में वो गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं.

छात्रों का आरोप है कि हमला करने वाले मॉब लिंचिंग पर उतारू थे. लेकिन कैम्पस के छात्रों के पहुंच जाने से वो भाग खड़े हुए.

एएमयू छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर ये भी अपील की जा रही है कि एएमयू का कोई भी छात्र कैम्पस से अकेले न निकले. 

बता दें कि एएमयू छात्र नेताओं एवं छात्रों पर हुए एफ़आईआर वापस करने की मांग को लेकर बाब-ए-सैय्यद पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. इन छात्रों की मांग है कि एएमयू में जितने भी बाहरी लोग आए थे, उन्हें चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए. 

इन छात्रों की ये भी मांग है कि अजय सिंह सहित जो छात्र इसमें शामिल थे, उन्हें यूनिवर्सिटी से निष्कासित किया जाए. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहे और रोकने तक का प्रयास नहीं किया, इसलिए इन पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो.

Share This Article