12 साल में क़रीब 7 गुणा अमीर हो चुके 12वीं पास अमित शाह दो साल में सिर्फ़ एक साल हुए हैं बड़े

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
3 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का राजनीतिक क़द जितनी तेज़ी से बढ़ा है, उससे कहीं ज़्यादा तेज़ी से उनकी संपत्ति में भी इज़ाफ़ा हुआ है. पिछले 12 सालों में अमित शाह की संपत्ति में क़रीब 7 गुणा की बढ़ोतरी हुई है.

साल 2007 में जब अमित शाह सरखेज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े तो उनके पास 5.57 करोड़ की सम्पत्ति थी, लेकिन आज 2019 में वो 38.81 करोड़ के मालिक हैं. 

दो साल में सिर्फ़ एक साल बड़े हुए हैं अमित शाह

दिलचस्प यह है कि 19 अगस्त, 2017 में जब राज्यसभा सांसद बने तब उन्होंने अपने हलफ़नामे में अपनी उम्र 53 साल बताई थी, और अब मार्च, 2019 में 54 साल के हैं. जबकि साल 2012 में वो 48 साल के थे. 

बीएससी नहीं सिर्फ़ 12वीं पास हैं अमित शाह

मीडिया द्वारा लगातार ये प्रचारित किया जाता रहा है कि अमित शाह ने सीयू शाह साइंस कॉलेज से बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी की डिग्री कंप्लीट की है, लेकिन अमित शाह अपने हलफ़नामे में खुद बता रहे हैं कि वो महज़ बारहवीं पास हैं.  

अमित शाह की सम्पत्ति में लगातार हो रहा है इज़ाफ़ा

अमित शाह का चुनावी हलफ़नामा ये बताता है कि उनकी सम्पत्ति में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. साल 2007 में 5.57 करोड़, 2012 में 11.77 करोड़ और साल 2017 में इनकी सम्पत्ति अचानक बढ़कर 34.31 करोड़ हो गई. और अब 2019 में अपने हलफ़नामे में अमित शाह ने बताया है कि उनकी चल-अचल संपत्ति 38.81 करोड़ है.

अमित शाह के पास 35 लाख रुपये की ज्वैलरी भी है. उनके पास 7 कैरेट के डायमंड और 25 किलो चांदी है. वहीं उनकी पत्नी के पास 63 लाख रुपये की ज्वैलरी है. उनके पास 63 कैरेट के डायमंड हैं.

अमित शाह ने अपने हलफ़नामे में लिखा है कि उनकी कमाई का ज़रिया राज्यसभा के सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, किराये पर दी गई संपत्ति, खेती की आय और शेयर बाज़ार में निवेश है. उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं. उनकी कमाई का ज़रिया खेती, शेयर बाज़ार में निवेश और किराये पर दी गई संपत्ति है.

अब कम्पनियों के नाम भी देख लें, जिनमें अमित शाह ने किया है निवेश

अमित शाह ने शेयर बाज़ार में भी अच्छा ख़ासा पैसा निवेश किया है. शेयर बाज़ार में इनका 17.59 करोड़ रुपये का निवेश है, वहीं उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपये है.

Share This Article