बीजेपी के हंसराज हंस पहले थे 12वीं, अब हैं 10वीं पास

Beyond Headlines
1 Min Read

Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines 

नई दिल्ली:  पंजाब के मशहूर सूफ़ी गायक हंसराज हंस दिल्ली के उत्तर पश्चिमी सीट से चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने इन्हें उदित राज का टिकट काटकर अपना प्रत्याशी बनाया है. 

BeyondHeadlines ने जब दिल्ली से लोकसभा के चुनावी अखाड़े में उतरे प्रत्याशियों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफ़नामों की खोजबीन की तो हंसराज हंस की डिग्री से संबंधित एक दिलचस्प कहानी सामने आई है.

हंसराज हंस साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जालंधर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. तब अपने चुनावी हलफ़नामे में खुद को बारहवीं पास बताया था. 2009 के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ इन्होंने साल 1981 में गुरूनानक देव युनिवर्सिटी के जालंधर स्थित डीएवी कॉलेज से प्रेप किया है. 

2009 का चुनावी हलफ़नामा

लेकिन इस बार जब भाजपा ने इन्हें चुनावी मैदान में उतारा है तो इन्होंने खुद को दसवीं पास बताया है. 2019 के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ इन्होंने साल 1977-78 में जालंधर के धालीवाल स्थित गवरमेन्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल से मैट्रिक पास किया है. 

2019 का चुनावी हलफ़नामा

उत्तर पश्चिम दिल्ली में हंसराज हंस के सामने कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह हैं.

Share This Article