Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines
पटना: आपने अपनी ज़िन्दगी में ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो अचानक से अपनी उम्र से बड़े दिखने लगते हैं. उन्हें ऐसा हालात व ज़िम्मेदारियों ने बनाया होता है, लेकिन आपने क्या ऐसा शख़्स देखा है, जिसकी ज़िन्दगी में सच में चमत्कार हो गया हो. उसकी उम्र अचानक से बढ़ गई हो. वो भी एक-दो साल नहीं, बल्कि पूरे 6 साल…
ये कहानी नालंदा लोकसभा सीट से जदयू की ओर से चुनावी मैदान में उतरे सीएम नीतीश कुमार के बेहद ख़ास माने जाने वाले नेता कौशलेन्द्र कुमार की है.

कौशलेन्द्र कुमार जब 2014 में चुनाव में लड़े थे, तब उनकी उम्र महज़ 49 साल थी. उन्होंने अपनी ये उम्र खुद अपने चुनावी हलफ़नामे में बताया था.

लेकिन अब 2019 लोकसभा चुनाव में उनके ज़रिए भरा गया खुद का चुनावी हलफ़नामा ये बताता है कि वो 60 साल के हैं. यानी बीते पांच सालों में वो पूरे 11 साल बड़े हुए हैं.
किसान परिवार से आने वाले कौशलेन्द्र कुमार के बारे में बताया जाता है कि ये सीएम नीतीश कुमार के हमेशा से विश्वासपात्र रहे हैं. 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव तो जीता ही, साथ ही साथ मोदी लहर व काफ़ी विपरित परिस्थिति में भी 2014 में दोबारा सांसद चुने गए.