तबरेज़ अंसारी के दोनों दोस्त हैं ग़ायब, गांव वाले कह रहे हैं कि उन्हें भी मार दिया गया होगा…

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

सरायकेला: झारखंड के खरसावां के क़दमडीहा निवासी तबरेज़ को चोर बताकर मार डाले जाने की घटना से तो आप सब अब वाक़िफ़ ही हैं. लेकिन आपके पास तबरेज़ के साथ गांव के दो बच्चे थे, उनकी कोई ख़बर है?

आपको बता दें कि 17 तारीख़ की रात को तबरेज़ के साथ दो लड़के भी थे. पुलिस की मानें तो ये दोनों लड़के घटनास्थल से फ़रार हो गए. लेकिन घटना के इतने दिनों बाद भी दोनों लड़कों का अब तक कोई अता-पता नहीं है. दोनों ना तो गांव लौटे हैं ना ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां से अपने सुरक्षित होने का कोई पैग़ाम ही भिजवाया है. 

तबरेज़ के चाचा मौलाना मसरूर बताते हैं कि उनके घर वालों ने इनके लापता होने की सरायकेला पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन उनके संबंध में अभी तक न पुलिस ने कुछ बताया है और न ही कहीं से कोई ख़बर ही आई है. उनके घर के सारे लोग परेशान हैं, क्योंकि गांव के लोगों में इस बात की चर्चा है कि शायद उन्हें भी मार दिया गया होगा. 

मौलाना मसरूर के मुताबिक़ दोनों ग़ायब लड़कों में एक का नाम शेख़ इरफ़ान और दूसरे का नाम नुमेर अली था. दोनों तबरेज़ के दोस्त हैं और जमशेदपुर से उसके साथ ही लौट रहे थे.

इस संबंध में BeyondHeadlines ने सरायकेला थाना से भी सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक कोई ख़बर नहीं मिल सकी है.

Share This Article