झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले राहुल गांधी, ट्वीटर पर #IndiaAgainstLynchTerror कर रहा है ट्रेंड

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : विपक्ष की लंबी ख़ामोशी के बाद आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के तबरेज़ अंसारी की मॉब लिंचिंग पर ट्वीट किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस मामले में विपक्ष की चुप्पी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे.

राहुल गांधी ने तबरेज़ अंसारी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है —‘झारखंड में भीड़ द्वारा इस युवक की क्रूर हत्या मानवता पर एक धब्बा है. 4 दिनों तक इस लड़के को हिरासत में रखने वाली पुलिस की क्रूरता चौंकाने वाली है, क्योंकि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार में शक्तिशाली आवाज़ों की चुप्पी है.’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ #IndiaAgainstLynchTerror भी लिखा है, जो फिलहाल ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि इस हैशटैग को क़रीब 7 घंटा पहले इंडिया अगेंस्ट हेट की टीम ने लिखना शुरू किया था. सबसे पहले उमर ख़ालिद ने इस हैशटैग के साथ एक ट्वीट किया था. तब से ये हैशटैग ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा #JusticeForTabrezAnsari भी ट्रेंड कर रहा है.

ख़बर आ रही है कि आज से ही राहुल गांधी एक्टिव हुए हैं और लोकसभा चुनाव की हार को भुलाकर एक बार फिर पार्टी को नई धार देने में जुट गए हैं. 

सूत्रों के हवाले से ख़बर मिल रही है कि राहुल ने उन राज्यों के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें करने जा रहे हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. यह बैठकें इस हफ्तें होंगी. राहुल गांधी के इस फैसले से उन लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं जो उनसे अपील कर रहे हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहें.

Share This Article