BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की वारदातों के ख़िलाफ़ बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया गया.
बुधवार शाम बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग जंतर-मंतर पर पहुंचने लगे. इन लोगों में डीयू, जेएनयू व जामिया के छात्रों व टीचरों की संख्या अधिक थी. अधिकतर के हाथों में अपने-अपने प्ले कार्ड थे, जिस पर ये साफ़ संदेश था कि अब ये देश राम के नाम पर और मॉब लिंचिंग बर्दाश्त नहीं करेगा.
पेश है BeyondHeadlines के पाठकों के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर से देश को प्यार भरे संदेश के साथ कुछ सवाल भी…

















