येदियुरप्पा पहले बीए थे, अब हैं 12वीं पास

Beyond Headlines
2 Min Read

Afroz Alam Sahil, BeyondHeadlines

कर्नाटक में इन दिनों वाक़ई चमत्कार हो रहा है. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की पढ़ाई-लिखाई का ब्यौरा हर अगले हलफ़नामे में बदल रहा है.

2018 के हलफ़नामे में येदियुरप्पा ने खुद को 12वीं पास बताया

2013 के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ येदियुरप्पा बीए (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) पास हैं. तब येदियुरप्पा ने कर्नाटक जनता पक्ष के टिकट से शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

2014 में येदियुरप्पा ने खुद को 12वीं पास बतलाया

लेकिन आगे होने वाले चुनाव में वो 12वीं पास नज़र आते हैं. इसकी जानकारी ख़ुद उन्होंने अपने 2014 व 2018 के चुनावी हलफ़नामे में दिया है.

2013 के हलफ़नामे में येदियुरप्पा ने बताया है कि वो बैंगलोर यूनिवर्सिटी से बीए पास हैं.

2013 में येदियुरप्पा ने खुद को ग्रैजुएट बतलाया था

लेकिन जब वो 2014 में शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भाजपा के टिकट से लड़े तो उन्होंने अपने चुनावी हलफ़नामे में बताया कि मंडया के गवर्मेंट कॉलेज से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया है.

प्री यूनिवर्सिटी कोर्स को 12वीं क्लास के समकक्ष माना जाता है. प्री यूनिवर्सिटी कोर्स के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं. वहीं इन्होंने इस बार यानी 2018 में भी यही जानकारी दी है.

येदियुरप्पा की संपत्ति में कमी

इन तमाम असंगतियों के बीच येदियुरप्पा की संपत्ति में अकूत इज़ाफ़ा होता रहा. 2008 में उनके पास 1.82 करोड़ की सम्पत्ति थी. लेकिन 2013 में बढ़कर वो 5.83 करोड़ हो गयी. 2014 में भी इसमें इज़ाफ़ा हुआ. ये सम्पत्ति बढ़कर 6.97 करोड़ हो गई. लेकिन अब 2018 में वो 4.85 करोड़ के मालिक हैं.

बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रतिनिधि हैं. येदियुरप्पा इस समय कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

बीएस येदियुरप्पा ने साल 2008 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता था, जिसके बाद वे मुख्यमंत्री बने. बताते चलें कि येदियुरप्पा किसी भी दक्षिण भारतीय राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री हैं.

Share This Article