दिल्ली में मॉब लिंचिंग: एक नाबालिग़ को भीड़ पीटती रही, वो मर गया लेकिन लोग वीडियो बनाने में लगे रहे…

Beyond Headlines
2 Min Read
(Photo Courtesy: BBC HINDI)

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाक़े में चोरी के शक में एक नाबालिग़ की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. ये घटना आदर्श नगर के लाल बाग इलाक़े की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इलाक़े में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

साहिल नाम के इस नाबालिग़ पर चोरी करने का आरोप था. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ ये नाबालिग़ एक मकान में युवक चोरी की नीयत से घुसा. इस दौरान मकान मालिक मुकेश ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान शोर होने पर आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. इन लोगों ने इस नाबालिग़ को इतना पीटा कि मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.

वहीं पुलिस के मुताबिक़ शुक्रवार को जब दिल्ली की आदर्श नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग़ लड़के की पिटाई की गई है. मौक़ा-ए-वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो क़रीब 14 साल का लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा था. उस समय उसकी हालत काफी गंभीर थी लड़के को फौरन ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस का ये भी कहना है कि नाबालिग़ ड्रग्स एडिक्ट था और शायद इसी के चलते वह चोरी करने की नीयत से घर में घुसा होगा. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह चोरी करने गया था या नहीं. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि गुरुवार को नरेला में भी ऐसी घटना देखने को मिली थी. यहां चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले बिहार के नवादा ज़िले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कोयलीगढ़ गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

Share This Article