इलाक़े में एक किन्नर घूमता नज़र आया तो बेक़ाबू भीड़ उस पर टूट पड़ी, पीट-पीट कर मार डाला

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलाईगुड़ी में भीड़ द्वारा एक किन्नर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. देश के अगल-अलग हिस्सों से आ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं में यह ताज़ा मामला है.

झारखंड की तरह यहां भी बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक किन्नर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इलाक़े में एक किन्नर घूमता नज़र आया तो कुछ लोगों को शक हुआ कि वह बच्चा चोरी के फ़िराक़ में घूम रहा है. बस इतना सोचना था कि इसके बाद इलाक़े की भीड़ अकेले किन्नर पर टूट पड़ी. उसने भागने की कोशिश की लेकिन रेल की पटरियां पार कर किन्नर का लोगों ने पहले पीछा किया और फिर पकड़ कर बुरी तरह से उसकी पिटाई की. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे निकट के अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन चोंटें गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.

ये घटना सोमवार की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेकाबू भीड़ किन्नर की पिटाई करते नज़र आ रही है. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने कहा कि हम पीड़ित को भीड़ से बाहर निकालने में कामयाब रहे थे, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बच्चे के अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है.

पुलिस ऑफिसर देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा, “हम पीड़ित को बाहर निकालने में सफल रहे थे, लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई, चाइल्ड किडनैपिंग की कोई घटना नहीं हुई है, ये लोगों द्वारा उड़ाई गई अफ़वाह है.”

स्थानीय पुलिस ने लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि वे किसी भी हालत में अफ़वाहों पर यक़ीन न करें और न ही किसी तरह की अफ़वाह उड़ाएं. अगर किसी को अपने इलाक़े में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो गांव के मुखिया, स्थानीय पुलिस को सूचित करें.

Share This Article