केरल में ‘ऑक्युपाई राजभवन’: कहीं निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह तो नहीं?

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

तिरुवनंतपुरम: एक ख़बर के मुताबिक़ गृह मंत्री अमित शाह 26 फ़रवरी को केरल में होंगे. इस ख़बर के फैलते ही केरल में वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया ने राज भवन को घेरने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि निशाने पर अमित शाह होंगे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया ने “ऑक्युपाई राजभवन” का ऐलान किया है.   पार्टी का ये ‘ऑक्युपाई राजभवन’ मंगलवार यानी 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. 30 घंटे का ये आंदोलन बुधवार शाम को समाप्त होगा.

बताया जा रहा है कि राज्य के विभिन्न ज़िलों के हज़ारों कार्यकर्ता इस घेराबंदी में भाग लेंगे. साथ ही दिल्ली के शाहीन बाग़ की ‘दबंग दादियां’ अस्मा खातून (90), बिलकिस (82) और सरवरी (75) के अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आइशा रेना इस ‘ऑक्युपाई राजभवन’ में मुख्य अतिथि होंगी. इन दबंग दादियों को लेकर यहां के महिलाओं में काफ़ी उत्साह है. 

इसके अलावा वेलफेयर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. क़ासिम रसूल इलियास, केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पी.के. कुन्हालीकुट्टी, सांसद मुरलीधरन, बेनी बेहान, अदूर प्रकाश, मुस्लिम लीग के राज्य महासचिव केपीए मजीद, एम.एम. हसन आदि के नाम भी इसमें शामिल हैं.

बता दें कि अमित शाह इससे 15 जनवरी को केरल जाने वाले थे, लेकिन नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध को देखते हुए ये दौरा रद्द कर दिया गया था.

Share This Article