5 साल में 8 साल बढ़ गई भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी की रूकी हुई उम्र

BeyondHeadlines News Desk
2 Min Read

बेतिया: देश के नेता हमेशा ही अपनी राजनीतिक उम्र लंबी करने की दुआएं मांगते हैं. तमाम तिकड़में भिड़ाते हैं. जी तोड़ मेहनत करते हैं. मगर अपनी असली उम्र का कोई हिसाब नहीं रखते.

नेताओं की घटती-बढ़ती उम्र पर हमने तो कहानियां ख़ूब लिखी हैं, लेकिन यह पहला मामला सामने आया है, जहां एक नेता जी की उम्र पिछले पांच सालों तक ठहरी हुई थी. और दिलचस्प बात यह है कि यह कहानी किसी ऐसे-वैसे नेता की नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की है.

यह पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इस बार बेतिया विधानसभा की उम्मीदवार हैं, और इससे पहले चार बार जीत दर्ज करा चुकी हैं. इन विधायक का नाम है रेणु देवी…

रेणु देवी ने चुनाव आयोग को दिए ख़ुद के हलफ़नामें ही यह बताया है कि अभी उनकी उम्र 60 साल है. जबकि इससे पहले 2015 में उनकी उम्र सिर्फ़ 52 साल थी. यही जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को 2010 विधानसभा चुनाव में भी दी थी. यानी दस साल पहले भी वो 52 साल की ही थीं.

कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. अक्टूबर 2005 में रेणु देवी ने चुनावी हलफ़नामे में अपनी उम्र 46 साल बताई थी. यानी अक्टूबर 2005 से सितंबर 2010 के बीच उनकी उम्र 6 साल बढ़ गई. जबकि जनवरी 2005 चुनाव में इन्होंने अपनी उम्र 47 साल बताई थी.

रेणु देवी की उम्र भले ही रूक गई लेकिन सम्पत्ति चुनाव के बाद बढ़ी हुई ज़रूर दिखी. 2005 चुनाव में रेणु देवी के पास सम्पत्ति के नाम पर 41.31 लाख रूपये था. लेकिन 2010 चुनाव में ज़बरदस्त उछाल आया. इनकी सम्पत्ति इतनी तेज़ी से बढ़ी कि आप सोच भी नहीं सकते. यानी अब वो 2.11 करोड़ की मालकिन बन चुकी थी. जबकि 2015 में इनकी सम्पत्ति 2.45 करोड़ हो चुकी थी. अब वो 3.69 करोड़ रूपये की मालकिन हैं.

Share This Article