Alok Kumar for BeyondHeadlines
हाल में बिहार के सारे अख़बारों ने “आठ सालों के सुशासनी रिपोर्ट कार्ड” को जिस तरीके से परोसा, वो अपने आप ही सुशासन के मीडिया-मैनेजमेंट की सच्चाई को बयां करता है. पढ़ने के बाद यही लगा कि मीडिया अपनी आलोचक और प्रहरी की भूमिका को पूर्णरूप से भूलकर “दरबारी ” की भूमिका बखूबी निभा रही है. मीडिया को “चाटुकारिता” की भूमिका का परित्याग कर अपने “सचेतक” की भूमिका पर मंथन करने की आवश्यकता है, और अगर संभव हो तो आम जनता को भटका कर भुलावे में रखने के बजाए अपनी नीति में बदलाव कर शासन और व्यवस्था की सच्चाई भी उजागर करने की कोशिश होनी चाहिए.
मीडिया जब “प्रहरी ” की भूमिका में होता है, तब ही वो जनता के हितों का रक्षक होता है. आज मीडिया को यथार्थ के उल्ट स्थितियों को शब्दों से चमकीला-भड़कीला बनाकर जनता के सामने परोसने से परहेज करना होगा, नहीं तो मीडिया की विश्वसनीयता (जो आज “प्रश्न-चिह्न ” के घेरों में है) का विनाश तय है. वर्त्तमान बिहार के पिछ्ले आठ सालों की बात करूँ तो यहाँ मीडिया शासन और शासक को “प्रोडक्ट” के रूप में बेच रहा है.
बिहार के संदर्भ में विशेष कर अख़बारों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझना और बखूबी निभाना भी होगा. शासन व सत्ता के “गुण-गान” का परित्याग कर ख़बरों के साथ मानवीय पहलुओं को भी उठाना होगा. सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण और जिम्मेवारी वाला कार्य है कुव्यवस्था की पोल खोलना…
इतिहास गवाह है कि जब-जब पोल खुली है, सुधार हुआ है. मजबूरन शासन को आम आदमी के साथ खड़ा होना पड़ा है. अख़बार केवल सत्ता के गलियारों तक ही नहीं सिमटा है, इसके सामाजिक सरोकारों के दायरे व्यापक हैं. जब आम आदमी किसी अख़बार के साथ अपनेपन के साथ जुड़ता है, तो उस अख़बार की जवाबदेही बढ़ जाती है और सबसे बड़ी बात यह है कि अख़बारों को इस कसौटी पर खरा उतरना होता है. इसके अनेकों उदाहरण मौजूद हैं कि अखबार की ओर से चलाए गए अनेकों अभियानों का असर भी हुआ है.
जब-जब अख़बारों ने प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और खामियों को जनता और सरकार के सामने निष्पक्ष और निर्भय होकर रखा, सुधार के प्रयास शुरू हुए हैं. जब ऐसा होता है तो जनता की नज़रें अख़बारों पर जा टिकती हैं और अखबार उनके लिए उम्मीद की किरण बन जाता है.
ये ज़रूरी नहीं है कि अख़बार शासन-प्रशासन के प्रति सदैव आलोचनात्मक रवैया ही रखे. ज़रूरत के हिसाब से शासन के साथ आम आदमी के हितार्थ सहयोग की भूमिका का निर्वहन भी करता रहे. अख़बार और उससे जुड़े लोगों को ये ध्यान रखने की ज़रूरत है कि वे जनता के सेवक हैं. लोकतंत्र के प्रहरी हैं. पत्रकारिता अपने आप में एक “सेवा” है. सामाजिक सरोकारों, सौहार्द व खबरों की प्रमाणिकता को बनाए रखना परम दायित्व है. अखबार और उससे जुड़े लोगों का जनता का मददगार और आवाज़ बने रहना ही ध्येय होना चाहिए. जनता के साथ जुड़कर जिस अखबार ने भी अपनी पहचान बनाया है, वही अपनी पहचान बरक़रार रख पाया है. “सतत सकारात्मक प्रयास” ही अख़बारों की दुनिया का मूल-मंत्र होना चाहिए.
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस प्रकार से पेड न्यूज़ के नाम से भ्रष्टाचार के पांव फैलाने की जो भनक सुनाई दे रही है. वह चिंताजनक है. लगता है कि इससे मुक्ति के लिए देश को एक और लड़ाई लड़नी होगी, जिसमें मीडिया ही सर्वाधिक प्रभावशाली हथियार होगा. इसे अपनी भूमिका पूरी निष्पक्षता, निर्भयता और नैतिकता के साथ निभानी होगी.
आज बिहार के वर्त्तमान अख़बार सुदूर अंचलों तक तो पहुंचने लगे हैं, लेकिन उन अंचलों के दुख-दर्द को पूरी तरह वाणी नहीं दे पा रहे हैं. उन अंचलों की समस्याओं के निदान में अख़बार अपनी भूमिका का निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं. अधिकांश अख़बार राजधानी के समाचारों में ही अधिक उलझे रहते हैं.
आज स्थिति यह है कि बड़े अखबारों के जिला संस्करणों की तो बाढ़ आई हुई है, जिनमें जिलों के समाचार तो उनमें स्थान पा लेते हैं, लेकिन राजधानी के पाठक उस जानकारी से वंचित रहते हैं. स्थिति यह है कि जिलों के समाचार जिलों में ही दफन हो जाते हैं. समाचार के ज़रिए उठने वाली समस्या निदान तक नहीं पहुंच पाती है. जैसे किसी कस्बे में बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने आंदोलन किया, तो उस आंदोलन की ख़बर भी केवल उन्हीं लोगों को पढ़ने को मिलेगी, तो उनकी आवाज़ को कौन सुनेगा और शासन-प्रशासन पर उस समस्या के निराकरण के लिए दबाव किस प्रकार पड़ेगा? प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के अभावों और समस्याओं का उपचार तो राजधानी में है, जबकि राजधानी तक समस्या अखबार पहुँचा ही नहीं पा रहे हैं.
किसी भी अख़बार को प्रदेश का अख़बार कैसे कहा जा सकता है, जब तक कि उसमें सभी क्षेत्रों के समाचारों का समावेश नहीं हो. ईमानदारी, पेशेवर कुशलता, तेजी, आक्रामकता और सृजनशीलता की स्वतंत्रता ही अखबारों को नए आयाम प्रदान कर सकती है, न कि “चाटुकारिता”… टेढ़ी खीर को सीधा करने का माद्दा ही अखबारों की धूमिल पड़ती छवि को सँवार सकती है.
(आलोक कुमार पटना में पत्रकार व विश्लेषक हैं, उनसे alokkumar.shivaventures@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है.)