आप कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री हुड्डा के घर का घेराव

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में हो रहे कथित तौर पर घोटालो और अनियमिताओं के विरोध में आज हरियाणा के आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हुड्डा के घर का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरीकेट लगाकर रोकने की कोशिश की. बैरीकेट पार करने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को मौके पर हिरासत में ले लिया. हालांकि देर शाम उन्हें रिहा कर दिया.

प्रर्दशन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जय हिन्द का कहना था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बहुत से घोटाले किए हैं और कई महत्वपूर्ण पदो पर अपने चहेतों को नौकरी दी हैं.इसलिए हुड्डा सरकार को इस मामले पर जवाब देना चाहिए. जयहिन्द ने कहा ऐसे ही करीब दस मुद्दों को लेकर पार्टी के हरियाणा कार्यकर्ता सवाल पूछने आए थे, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तानाशाही दिखाई है.

अन्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि हरियाणा की सरकार घोटालों के बल पर चल रही है. हरियाणा में सरकार के मंत्री खुद वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं और जनता को अपने हाल पर छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि हरियाणा के स्कूलों, अस्पतालों की हालत इतनी दयनीय है कि वहां के विधायक खुद अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाते. उनका कहना है कि हुड्डा हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं.

Share This Article