मौलाना मजहरुल हक़ विश्वविद्यालय की बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप

Beyond Headlines
2 Min Read

Kamran Ghani for BeyondHeadlines

पटना: मौलाना मजहरुल हक़ अरबी व फ़ारसी यूनवर्सिटी की कुछ पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. वहीं परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों ने इस बहाली प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए धांधली का आरोप लगाया है.

अभ्यर्थियों के अनुसार इस विश्वविद्यालय ने विगत 10 मार्च को सहायक पद की बहाली के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के अंदर कई उम्मीदवारों के पास पहले से ही जवाबी कॉपियां मौजूद थी. इसकी शिकायत भी उन्होंने परीक्षा हॉल में मौजूद निरीक्षकों से की, लेकिन इसके बाद भी उन अभ्यर्थियों से जवाबी कॉपियां ज़ब्त नहीं की गयीं.

मामला सिर्फ इतना भर ही नहीं है. इस पद पर बहाली के लिए रिजल्ट भी आनन-फानन में जारी कर दिया गया. अभ्यर्थियों को हैरानी है कि परीक्षा के ठीक अगले दिन समाचारपत्रों में परिणाम भी प्रकाशित कैसे कर दिया गया? जबकि परीक्षा में सभी प्रश्न सब्जेक्टिव थे. ऐसे में 24 घंटे से भी कम समय में हजारों कॉपियां कैसे जांच ली गयीं?

अभियर्थियों की मांग है कि ऐसी हास्यास्पद बहाली प्रक्रिया पर यथाशीघ्र रोक लगाई जाए और लिखित परीक्षा की कॉपियां दोबारा जाँच कर नए सिरे से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाये. इधर विश्वविद्यालय ने 14 मार्च को साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित कर दी है.

Share This Article