आप इंजीनियर हैं? तो रेलवे कर रहा है आपका इंतज़ार… 2754 पदों पर भर्तियां…

Beyond Headlines
1 Min Read

इंडियन रेलवे पांच तरह के पदों पर कुल 2754 भर्तियां करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इनमें से 2593 भर्तियां सिर्फ इंजीनियरिंग के स्नातकों और डिप्लोमा प्राप्त युवाओं की जाएगी.

पद और रिक्तियों का विवरण

  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर             1290
  • चीफ डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट 25

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो.

  • डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट 55
  • जूनियर इंजीनियर 1303
  • केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट 81

योग्यता : तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा…. केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पद के लिए केमिकल/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ज़रूरी

आवेदन शुल्क : 100 रूपये… महिलाओं, एससी, एसटी और शारीरिक अशक्त के लिए देय नहीं.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख़ : 26 जुलाई (रात 11:59 बजे तक)

वेबसाइट : www.rrbpatna.gov.in (कोई एक आरआरबी चुनें)

Share This Article