हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए 1,868 भर्तियां करेगा. इसके लिए आयोग 10 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.
पद और रिक्तियों का विवरण
- रेडियोग्राफर 122
- डेंटल हाइजिनिस्ट 22
- डायटिशियन 7
- मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर –(पुरूष) 934
- मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर –(महिला) 300
- लैबोरेटरी टेक्निशियन 180
- ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट 46
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट 112
- ट्यूबरकुलोसिस हेल्थ विज़िटर 8
- लैबोरेटरी अटेंडेंट 39
- इंसेक्ट कलेक्टर 10
- स्टोरकीपर 88
योग्यता : दसवीं पास, विज्ञान विषयों के साथ बाहरवीं पास, पैरामेडिकल में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त और एमएससी डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : 31 जुलाई 2015 को न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 साल
आवेदन शुल्क : पद के अनुसार 100 या 150 रुपये. इसका भुगतान पीएनबी, एसबीआई या आईडीबीआई बैंक के किसी शाखा में चालान से करना होगा.
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तारीख़ : 31 जुलाई (शाम 5 बजे तक)
विस्तृत जानकारी के लिए www.hssc.gov.in लॉगऑन करें या 0172-2566597 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
