बियॉंडहेडलाइन्स हिन्दी

मुंह में राम बगल में छुरी : ये काम तो अमित शाह ही कर सकते हैं!

Avdesh Kumar for BeyondHeadlines

वाह! वाह! अमित शाह जी! मान गए आपको… या तो आपने मोदी को सिखाया है या आपने मोदी से सीखा है कि झांकी कैसे बनाई रखी जाए.

Amit Shah

दलित के घर खाना खाना कोई ऐतिहासिक घटना या प्रलयकारी परिवर्तन नहीं है. चूंकि आपकी नज़र में दलितों की अलग ही परिभाषा है. आप की दृष्टि में जो आपको हलवा-पूरी, मिठाई, चार-चार तरह की सब्जियां, बिसलेरी की बॉटल, शानदार प्लेट, बैठने के लिए बिछावन आदि की व्यवस्था कर सके, वही दलित है. हो भी क्यों न, क्योंकि आप ऐसे ही घर पर तो खाना खा सकते हैं.

Photo Courtesy : Bhaskar.com

Photo Courtesy : Bhaskar.com

जिस घर में आपने खाना खाया. उस घर के बाहर ही आपने खाना बनवाया. लंबी चौड़ी कढ़ाइयों में देशी घी में उबलती पूड़ियां… देशी घी में उबलती पूड़ी इस बात के परिणाम है कि यह दलित धनाड़े ही होगा.

ऊपर से आपने ओबीसी के घर जाकर उसे दलित बना दिया. ये या तो आप कर सकते हैं या मोदी जी कर सकते हैं. आप में वाक़ई करिश्मा है. वरना मात्र आठ महीने में बिसाहड़ा गांव की फ्रीज से निकला हुआ मटन आपके स्मरण मात्र से बीफ़ बन जाता है. तो फिर जो भी दलित आपसे स्पर्श करेगा. उसे 56 भोग का खाना तो बनाना ही होगा.

बता दें कि यह मल्लाह, केवट, बिंद सभी जातियां ओबीसी केटेगरी में आती हैं. उत्तर प्रदेश और केंद्रीय सरकार की वेबसाइट पर इन्हें देखा जा सकता है. ये प्रिंट शार्ट भी वहीं से लिए गए हैं.

List 1

List 2

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]