Entertainment

शकीरा का डांस तो आप देख चुके हैं, अब उनका ये फुटबॉल प्रेम भी देख लीजिए…

BeyondHeadlines Sports Desk 

शकीरा के फुटबॉल प्रेम से तो हम सब वाक़िफ़ ही हैं, बावजूद इसके शकीरा इस बार रूस में मौजूद नहीं हैं. क्योंकि वो इन दिनों अपने नए म्यूज़िक एलबम और लाइव शो के सिलसिले में दुनिया, ख़ास तौर पर यूरोप के दौरे पर हैं.

हालांकि इस व्यस्तता के बावजूद शकीरा और उनकी पूरी टीम पर वर्ल्ड कप का बुख़ार चढ़ा हुआ है. बेहद व्यस्त होने के बावजूद शकीरा हर दिन के फुटबॉल मैचों की जानकारी रखती हैं. उन्हें अपने जन्म के देश कोलंबिया और कर्म के देश स्पेन की टीमों के बारे में पल-पल की ख़बर रहती है.

फुटबॉल के इस बुखार का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि दो दिन पहले जब कोलंबिया ने पोलैंड पर दमदार जीत हासिल की तो शकीरा ने अपनी पूरी म्यूजिक टीम के साथ जश्म मनाया. इस जश्न की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया.

इस जीत पर खुमार इतना चढ़ा कि शकीरा शो के दौरान स्टेज पर ही जीत की खुशी जताने से नहीं चूकी.

बता दें कि इस कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा की शादी स्पेन के स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिके के साथ हुई है. यहां ये बात भी बता दें कि शकीरा और गेरार्ड पिके की पहली मुलाक़ात 2010 फीफा विश्व कप के दौरान हुई थी. उस समय शकीरा ‘वाका- वाका’ म्यूजिक वीडियो कर रही थी.  शकीरा का ये ‘वाका- वाका’ म्यूजिक वीडियो ही 2010 का विश्वकप थीम सांग बना.

शकीरा के फुटबॉल प्रेम का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि जब वो गर्भवती थी तब भी उन्होंने खुद को फुटबॉल से दूर नहीं किया. 2012 में गर्भवती शकीरा फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप के दौरान स्टेज पर आई और अपने पॉप गीतों से पूरी दुनिया को जीत लिया. लोगों ने ये सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह सार्वजनिक रूप से स्टेज पर आएंगी.

शकीरा ने तब इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के बाद ट्विटर पर लिखा था कि ‘थोड़े समय के लिए मैं और मेरा बेबी पहली बार स्टेज पर गए और मैं उस समय बहुत रोमांचित थी.’

इस तरह से इस पॉप गायिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फुटबॉल प्रेमियों के जुनून की कोई सीमा नहीं है.

Most Popular

To Top