Sports

महिला गोल्फ़ में अफ़शान फ़ातिमा ने अपना झंडा गाड़ा, जीता अपने करियर का पहला ख़िताब

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : जयपुर की अफ़शान फ़ातिमा ने गोल्फ़ की दुनिया में अपना झंडा गाड़ दिया है. इन्होंने ‘हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर’ के 13वें चरण में कल शुक्रवार को दूसरे प्लेआफ़ होल में अमनदीप द्राल को पीछे छोड़कर अपने करियर का पहला पेशेवर ख़िताब जीत लिया है.

जे.पी. ग्रींस में इस साल यह दूसरा टूर्नामेंट था. आख़िरी बार फ़रवरी में हुए टूर्नामेंट के पांचवें दौर में गुरसिमर बढ़वाल विजेता रही थीं, जबकि अफ़शान चौथे स्थान पर रही थीं. लेकिन इस बार 22 साल की अफ़शान ने खुद को साबित करते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

‘हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर’ अमनदीप द्राल दूसरे व त्वेसा मलिक तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, सिद्धी कपूर ने चौथा और गुरसिमर ने पांचवां स्थान हासिल किया है, जबकि गौरिका बिश्नोई और आयशा कपूर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहीं हैं.

Most Popular

To Top