Education

जामिया विश्व के श्रेष्ठ 1000 शैक्षिक संस्थानों में

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने प्रतिष्ठित टाईम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्स्टी रैंकिंग में पिछले साल की तरह इस बार भी अपनी जगह बनाए रखी है. दुनिया के 1250 शैक्षिक संस्थानों में जामिया ने 801-1000 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. इस साल उसने पिछली बार से बेहतर रैंकिंग पाई है.

इस साल जामिया ने टीचिंग, रिसर्च, साइटेशन, इंडस्ट्री इंकम और इंटरनेशनल आउटलुक जैसे प्रमुख पांच मानदंडों में अपनी रैंकिंग में और ज़्यादा सुधार किया है.

जामिया के वाइस चांसलर प्रो. शाहिद अशरफ़ ने विश्वविद्यालय की विश्व रैंकिंग में जगह पाने और पिछले साल की बनिस्बत उसमें सुधार करने पर खुशी जताई.

उन्होंने कहा कि यह दूसरा साल है जब जामिया मिल्लिया ने विश्व के श्रेष्ठ पहले 1000 शैक्षिक संस्थानों में अपनी जगह बनाई है.

उन्होंने कहा, यह बात साबित करती है कि जामिया विश्व स्तर पर अपनी जगह और पहचान मज़बूत करता जा रहा है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय साल दर साल अपनी विश्व रैंकिंग को बेहतर करता जाएगा.

Most Popular

To Top