तिहार जेल में फसीह महसूद पर हमला

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

तिहार जेल के भीतर एक कैदी पर हमले की खबर है. इस कैदी का नाम फसीह महमूद है और इस पर ‘आतंक’ से जुड़े कई मामले लंबित हैं.

बताया जा रहा है कि फसीह पर यह हमला शुक्रवार की दोपहर जेल के एक कैदी हरमीत द्वारा परिवार से मिलने के समय किया गया, जिससे फसीह को पैर में चोट आई.

जेल प्रशासन के मुताबिक गुरूवार के दिन ही हरमीत के साथ मामूली सी बहस हुई थी. और शुक्रवार को हरमीत ने हमला कर दिया.

आज जब फसीह को कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने फसीह को एम्स में चेकअप के लिए रेफर किया है.

स्पष्ट रहे कि फसीह महमूद को सन 2012 में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सउदी अरब से गिरफ्तार किया था. और इस गिरफ्तारी को ज़्यादातर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अवैध बताया था. बल्कि अवैध तरीके से गिरफ्तार किये गये फ़सीह महमूद के प्रत्यपर्ण को वैध क़रार देने वाले खुफिया विभाग के अधिकारियों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की गई थी.

फसीह महमूद से जुड़ी कुछ खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं:

निकहत के सवालों के साथ फ़सीह महमूद की पूरी दास्तान…

फसीह महमूद के मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया

फसीह महमूद प्रत्यर्पण: देश को गुमराह कर रहे हैं केन्द्रीय गृह सचिव

फसीह महमूद की गिरफ्तारी: अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन…

देश में असुरक्षा का माहौल फैला रही हैं खुफिया एजेंसियां

आखिर निकहत से मिलने से क्यों डरते हैं नीतिश…?

सरकार का टेकओवर करती खुफिया एजेंसियां

खुफिया एजेंसियों के फांसे में लोकतंत्र

Share This Article