अगर आप 10वीं पास हैं, तो फिर रेलवे को आपका इंतज़ार है

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

साउथ वेस्टर्न रेलवे में खाली पड़े 333 पदों को भरने के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. ये भर्तियां एप्रेंटिस पदों पर की जानी हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2014 है.

एप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेड और उनमें निकली भर्तियां

फिटर – 178

मशिनिस्ट – 15

टर्नर – 20

वेल्डर – 83

इलेक्ट्रीशियन – 24

रेफरिजरेटर एसी मकैनिक – 13

योग्यता

इन पदों पर आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 11 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

कैसे करें आवेदन

एप्लीकेशन भरकर आप उसे इस पते पर भेज सकते हैं – Office of the Workshop Personnel Officer, Carriage Repair Workshop, South Western Railway, Gadag Road, Hubli-58 0020 (KARNATAKA)

एप्लीकेशन के एनवलप पर ये लिखे- ‘Application for engagement as Act-Apprentices (Ex-ITI) in Hubli Workshop -20, Training Notification No. 01/2014.

अधिक जानकारी के आप यहां क्लिक करें- http://www.swr.indianrailways.gov.in/

Share This Article