अगर आप 12वीं पास हैं तो बिहार सरकार की 9600 नौकरियां कर रही हैं आपका इंतज़ार

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 12वीं पास युवाओं के लिए 9600 रिक्तियां निकाली गई हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर लेवल एग्जाम के ज़रिए इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन करेगा.

इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी

फॉरेस्ट गार्ड- 693
डीलिंग एएसआई- 87
टाइपिंग एएसआई- 78
स्टेनोग्राफर- 21
असिस्टेंट उर्दू ट्रांसलेटर: 96
स्टेनो टाइपिस्ट: 66
पंचायत सेक्रेटरी: 3161
एलडीसी : 923
इंडस्ट्रियल इंस्ट्रक्टर: 3
रीडर : 2
क्लर्क : 58
वीविंग इंस्ट्रक्टर : 1
रेवेन्यू क्लर्क : 4,353
बेंच क्लर्क : 56
क्राफ्ट टीचर : 2

इन पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और वेतनमान अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. इसके लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 16 जून, 2014 से 22 जुलाई, 2014 के बीच ही किया जा सकता है. आवेदन और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं. 

Share This Article