तनु शर्मा के इंसाफ के लिए कैंडिल प्रोटेस्ट…

Beyond Headlines
1 Min Read

6 जुलाई, 2014, रविवार, शाम 6 बजे, जीपीओ हजरतगंज लखनऊ

 

दोस्तों,

इंडिया टीवी की महिला ऐंकर तनु शर्मा को जिस तरह इंडिया टीवी के मैनेजमेंट द्वारा कुछ कारपोरेट्स और राजनेताओं के पास भेजने की कोशिश की गई. जिससे इनकार करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे अवसादग्रस्त होकर उन्होंने 22 जून 2014 को इंडिया टीवी के दफ्तर के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की.

इस पूरे प्रकरण ने मीडिया संस्थानों के अंदर महिलाओं की स्थिति को उजागर कर दिया है. तनु शर्मा द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के बावजूद आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की है.

इससे स्पष्ट है कि सिर्फ इंडिया टीवी ही नहीं बल्कि इस पूरे प्रकरण में राजनेताओं और कारपोरेट समूहों की जो संलिप्तता है, वह तनु शर्मा को सिर्फ इंसाफ से वंचित ही नहीं करना चाहती, बल्कि इंडिया टीवी में चल रहे कुकृत्यों पर भी पर्दा डालना चाहती है, जिससे सफेद पोशों के चेहरे सामने न आ सकें.

इंसाफ की इस मुहिम में आप सभी आमंत्रित हैं.

Share This Article