पंडित विकास महाराज ‘कर्मवीर पुरस्कार’ से सम्मानित

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

लखनऊ: बनारस घराना के विश्वप्रसिद्ध सरोद वादक पंडित विकास महाराज को दिल्ली में ‘कर्मवीर पुरूस्कार से सम्मानित किया गया. पण्डित विकास महाराज मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संथापक सदस्य भी है. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इन्हें यश भारती सम्मान से सम्मानित कर चुकी है. भारत में इस कर्मवीर ग्लोबल अवार्ड से अभिनेत्री गुलपनाग, काजोल,  प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज मैरी कोम को भी सम्मानित किया जा चुका है.

पूरे मानवाधिकार जननिगरानी समिति की ओर से बधाई देते हुए संस्था के महासचिव डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि यह पुरस्कार पण्डित विकास महाराज को यह पुरस्कार उनकी संगीत द्वारा समाज में बदलाव व सामाजिक न्याय के लिए उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए मिला है.

उन्होंने आगे बताया कि कर्मवीर पुरस्कार भारत के लोगों और नागरिको द्वारा स्थापित किया गया है. ये पुरस्कार (गैर सरकारी संगठनों के एक संघ) iCONGO द्वारा स्थापित किया गया है. सभी विजेताओं को नोबेल पुरस्कार विजेता घोषित किया जाता है.

इस पुरस्कार के मिलने पर आज मानवाधिकार जननिगरानी समिति के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक हुई जिसमें संस्था के संथापक सदस्य पंडित विकास महाराज को कर्मवीर पुरस्कार मिलाने पर ढेरों बधाईयां दी गयी.

इस बैठक में संस्था की ट्रस्टी श्रुति नागवंशी, जय कुमार मिश्रा, शीरीन शबाना खान, अजय सिंह, राजीव सिंह, अनूप श्रीवास्तव, उमेश सिंह, अजीत सिंह, छाया कुमारी, शिव प्रताप चौबे, आनंद निषाद, रोहित कुमार, अरविन्द, विजय कुमार, बलिन्दर, फरहत, वंदना, ओमकार, मनोज सिंह, पिंटू गुप्ता, महेश कुमार, घनश्याम, राकेश, क्रांति, दिलशाद, राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहें.

Share This Article