BeyondHeadlines News Desk
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (जिसे इंटरमीडिएट के नाम से जाना जाता है) का रिजल्ट इसी महीना यानी मई के 17 तारीख़ को आने की संभावना है. बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने के शर्त पर बताया कि रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले साईंस स्ट्रीम का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. उसके कॉमर्स व आर्टस विषयों का एक साथ.
स्पष्ट रहे कि इस साल 2015 में 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा चली थी. जिसमें लगभग 14 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.