दो हज़ार रुपये न होने से अस्पताल में मर गई पानो

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

जमशेदपुर : महज़ दो हज़ार रूपये कम थे, इसलिए बोड़ाम की पानो मुर्मू (60) को टीएमएच में भर्ती करने से मना कर दिया गया. नतीजतन, शनिवार दोपहर को टीएमएच की इमरजेंसी के बाहर उसने तपती धूप में तड़पते हुए दम तोड़ दिया.

दरअसल मामला यह है कि बोड़ाम के धोबनी गांव की रहने वाली पानो मुर्मू की तबीयत शनिवार सुबह बिगड़ गई. बेटा अनिल सुबह दस बजे उसे लेकर टीएमएच पहुंचा. उस समय उसके पास 10 हज़ार रुपये थे. जब वह एडमिशन खिड़की पर गया तब उससे 12 हज़ार की मांग की गई. उसने बताया कि उसके पास अभी 10 हज़ार ही है. लेकिन सिर्फ दो हज़ार रुपये कम होने से पानो को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. बल्कि उसे इमरजेंसी से बाहर धूप में रख दिया गया. ऐसे में उसकी हालत और बिगड़ गई, जिसके कारण उसकी सांसे टूट गई.

Share This Article