संसद की कैन्टिन को पांच सालों में 60.8 करोड़ की सब्सिडी

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

आरटीआई से हासिल महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बताते हैं कि संसद की कैन्टिन को 60 करोड़ 79 लाख 16 हज़ार 752 रूपये का सब्सिडी दी गई है.

दस्तावेज़ यह भी बताते हैं कि संसद के इस कैन्टिन में पिछले पांच सालों में कुल 16.43 करोड़ रूपये की ही बिक्री हुई है. और यह बिक्री संसद परिसर में मौजूद तीन कैन्टिनों की है. ये तीनों कैन्टिन नॉर्थन रेलवे द्वारा मैनेज किया जाता है.

जानकारी यह भी बताती है कि इस कैन्टिन के रखरखाव व स्टाफ की सैलरी आदि में पिछले पांच सालों में कुल 50.38 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं.

यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत लोकसभा सचिवालय ने दिल्ली के आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र अग्रवाल को दी है.

(Photo Courtesy : BBC)
(Photo Courtesy : BBC)

Share This Article