Tag: Jamia Millia Islamia

  • National Conference on ‘Distance and Open Learning: Challenges and Opportunities in Present Scenario’ at Jamia

    National Conference on ‘Distance and Open Learning: Challenges and Opportunities in Present Scenario’ at Jamia

    BeyondHeadlines News Desk

    New Delhi: A two-day National Conference on ‘Distance and Open Learning: Challenges and Opportunities in Present Scenario’ was organized by Centre for Distance and Open Learning (CDOL), Jamia Millia Islamia (JMI) on 10th & 11th February, 2020.

    The conference was inaugurated by JMI Vice-Chancellor, Prof. Najma Akhtar and the Chief Guest, Prof. Mohammad Miyan, former Vice-Chancellor of Maulana Azad National Urdu University (MANUU).

    Besides the Hony. Director (Academics) Prof Ahrar Husain and Hony. Director (Administration), Prof R.P. Bahuguna of CDOL, dignitaries from various fields, delegates from various parts of the country and staff members of CDOL participated in the conference and presented papers.

    40 papers including two through virtual mode were presented on diverse themes related to contemporary issues confronting distance and open learning educational system in India.

    On the first day, the keynote address was delivered by Prof H.C. Pokhriyal, former Executive Director, School of Open Learning, University of Delhi and on concluding day by Prof. Furqan Qamar, former Vice-Chancellor of Himachal Central University and Rajasthan University.

    The conference emphasized the role of distance learning Institutes in enhancing the Gross Enrolment Ratio (GER) and improving the quality of distance mode education.

    The speakers also underlined the need for integrating technology in the delivery of services and in imparting education through distance mode.

  • Jamia Registrar Awarded President’s Medal

    Jamia Registrar Awarded President’s Medal

    BeyondHeadlines News Desk

    New Delhi: Registrar of Jamia Millia Islamia (JMI) and senior IPS officer Mr AP Siddiqui has been awarded President’s Medal for Distinguished Service.

    Mr Siddiqui received the medal from the Hon’ble Governor of Himachal Pradesh Bandaru Dattatreya in an Investiture Ceremony at Raj Bhawan Shimla, Himachal Pradesh yesterday. 

    He was selected for the honour for his instrumental role in breaking the ISI network when he was heading the CID unit of Himachal Pradesh police.

    Mr Siddiqui is a 1991 batch IPS officer of Himachal Pradesh cadre and joined as Registrar, JMI on deputation in November 2016. He is also the recipient of President’s Police Medal for Meritorious Service in 2008.

    President’s Police Medal is a decoration awarded to members of law enforcement agencies in India for distinguished service in the police or in central police or security organisations.

    Before joining JMI, Siddiqui was Additional Director General of Police (Headquarter) in Himachal Pradesh.

    Besides serving as district police chief in three districts in Himachal Pradesh, he was also Superintendent of Police (Anti Corruption). In 2001 he was part of the UN’s Mission in Kosovo. He has also served at the Narcotics Control Bureau in Delhi from 2004-09 on deputation. 

  • ‘Woman cops took off my burqa and hit on my private parts with lathi’: Jamia students after scuffle with Delhi police over anti-CAA protest

    ‘Woman cops took off my burqa and hit on my private parts with lathi’: Jamia students after scuffle with Delhi police over anti-CAA protest

    BeyondHeadlines Correspondent

    New Delhi: Students from Jamia Milia Islamia were stopped today by Delhi Police while carrying an anti-CAA march towards Parliament. Since the police had deployed heavy security around the campus, protesting students were stopped near the Holy Family Hospital in Okhla.

    According to the eye witness, Upendra Singh, SHO of Jamia Nagar police station informed students that their permission to march at the Parliament has been rejected, to which the students protested claiming that it is their right to protest.

    Photo Credit: Mohd Danish

    The police resorted to baton charge as the students tried to jump barricades. “We were protesting peacefully. As soon as I climbed on the barricade, a cop pulled me down, and my head hit the ground. They then started hitting me with their boots. As soon as I tried to rise, one cop hit my private part with his knee. The impact was so hard that I fainted on the spot. I can’t remember anything after that”, shared Meeran Haider, a student from Jamia.

    Ladeeda Farzana, student activist from Jamia took to social media to share their ordeal, “What the Delhi police did last week in Raj Ghat march from Jamia Millia as well in today’s parliament march is unbearable. When they are not having any provocation from the protestors for a lathi charge, what they are doing is that they are poking with lathis on stomach and poking with pins on the body and twisting the hands of the peaceful protestors. After the hours of the cruelty of Delhi police many are getting unconscious, severely hurt. Fierce protests must be mounted against these police atrocities.”

    Photo Credit: Mohd Danish

    According to reports, more than 10 woman students have been hit on their private parts and admitted to Jamia Health Centre. “There are blunt injuries and some students have been hit in a way that we had to shift them to Al Shifa because injuries are serious in nature,” the doctors confirmed.

  • आज ही के दिन गांधी एक मज़हबी जुनूनी के हाथों शहीद कर दिए गए, आज फिर गांधी के जामिया में एक छात्र को शहीद करने की गई कोशिश…

    आज ही के दिन गांधी एक मज़हबी जुनूनी के हाथों शहीद कर दिए गए, आज फिर गांधी के जामिया में एक छात्र को शहीद करने की गई कोशिश…

    BeyondHeadlines News Desk

    आज़ादी के बाद जब देश के हालात क़ाबू से बाहर होते नज़र आए तो महात्मा गांधी ने 13 जनवरी, 1948 को अपने अंतिम व्रत का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में खलबली मच गई और उनके सेहत के लिए दुआएं की जाने लगीं. इस मौक़े पर वाइस चांसलर डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन ने एक बयान भी जारी किया.

    महात्मा गांधी ने चंद दिनों बाद समाज के विभिन्न तबक़ों की ज़िद पर व्रत तोड़ मगर 30 जनवरी, 1948 की शाम पांच बजकर सतरह मिनट पर एक मज़हबी जुनूनी के हाथों वह शहीद कर दिए गए. उस रोज़ जामिया का हर शख़्स उदास व ग़मगीन था. हर आंख अपने उस मोहसिन की याद में अश्कबार थी जिसने जामिया की स्थापना में अहम किरदार अदा किया था.

    आज उसी गांधी की शहादत को याद करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र ‘शांति मार्च’ निकाल रहे थे ताकि महात्मा गांधी को ऋद्धांजलि अर्पित कर सकें. लेकिन अभी मार्च निकालने की तैयारी ही चल रही थी कि एक सनकी युवक अपने हाथ में कट्टा लिए आ गया.

    चश्मदीद छात्रों का आरोप है कि वो युवक ‘दिल्ली पुलिस ज़िन्दाबाद’ का नारा लगाते हुए हवा में कट्टा लहराता रहा और पुलिस पीछे खड़े होकर तमाशा देख रही थी. और फिर उसने ‘ये लो आज़ादी’ कहते हुए फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में जामिया के ए.जे.के. मास कम्यूनिकेशन के छात्र शादाब नज़र को गोली लगी. शादाब की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    पुलिस ने बदमाश युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

  • जामिया की विरासत को संजोने के लिए डाली गई ‘जामिया स्टडी सर्किल’ की बुनियाद

    जामिया की विरासत को संजोने के लिए डाली गई ‘जामिया स्टडी सर्किल’ की बुनियाद

    BeyondHeadlines News Desk

    नई दिल्ली: एक तरफ़ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध पिछले 40 दिनों से जारी है. वहीं आज यहां के छात्रों ने जामिया की विरासत को संजोने और इसके इतिहास से पूरी दुनिया को रूबरू कराने के मक़सद से ‘जामिया स्टडी सर्किल’ की बुनियाद डाली गई.

    इस मौक़े पर एक संवाद  सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. ये तमाम छात्र उसी लाइब्रेरी के बाहर जमा हुए थे, जिसे दिल्ली पुलिस बेरहमी के साथ पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. 

    हिदायत उल्लाह बताते हैं कि इस स्टडी सर्किल का मक़सद जामिया की उस विचारधारा को आगे बढ़ाना है, जिसके तहत जामिया की बुनियाद डाली गई थी.

    वो आगे बताते हैं कि इस स्टडी सर्किल के ज़रिया जामिया के छात्रों को ना सिर्फ़ उनके विरासत से रूबरू कराया जाएगा, बल्कि उनको देश-विदेश के मौजूदा और पूर्व के हालात से भी रूबरू कराया जाएगा.

    संवाद सभा की पहली बैठक में बतौर स्पीकर एजेके मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेन्टर के छात्र मुहम्मद उमर अशरफ़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जामिया आज पूरे विश्व में एक आंदोलन की जगह के तौर पर जाना जा रहा है. पर बहुत कम लोगों के ये पता है कि जामिया ख़ुद एक आंदोलन की देन है. ये न सिर्फ़ असहयोग और ख़िलाफ़त आंदोलन की पैदावार है, बल्कि इसके पीछे पैन-एशिया मूवमेंट भी है.

    उन्होंने रूस तुर्की युद्ध, ग्रीस तुर्की युद्ध, रूस जापान युद्ध और इटली लिबिया युद्ध का उदहारण देते हुए बताया कि इस युद्ध भारत के लोगों ने एशिया के देशों का न सिर्फ़ ज़बान से साथ दिया, बल्कि पैसे से भी मदद की.

    बालकान युद्ध का उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा, जामिया के संस्थापकों में से एक डॉ. मुख़्तार अहमद अंसारी ने 1911-12 में हुए इस युद्ध में तुर्की के समर्थन में मेडिकल टीम की नुमाईंदगी की, जिसके बाद तुर्की ने 1 दिसम्बर 1915 को क़ाबुल में राजा महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में बनी आज़ाद हिंदुस्तान सरकार को मान्यता दे दी थी. इस सरकार की सरपरस्ती जामिया की बुनियाद डालने वाले मौलाना महमूद हसन ने की थी. इस सरकार के गृहमंत्री मौलाना ओबैदउल्ला सिंधी थे, जिन्होंने जामिया में पढ़ाया. इन लोगों का मक़सद ना सिर्फ़ भारत को आज़ाद करवाना था, बल्कि पूरे एशिया से साम्राज्यवादी ताक़त को बाहर निकलना था.

    देवांशी माहेश्वरी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा के ये छात्रों के द्वारा शुरू की गई एक बहुत अच्छी पहल है. विभिन्न मुद्दे पर संवाद होते रहना चाहिए.

    जामिया के एमसीआरसी के छात्र मुदस्सिर नज़र ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस स्टडी सर्किल से ना सिर्फ़ छात्रों का, बल्कि समाज के कमज़ोर तबक़े का भी फ़ायदा होगा. हम अपनी नई पीढ़ी को जामिया के इतिहास से भी रूबरू करा सकेंगे.

  • तब आज़ादी के दीवाने अपने कपड़ों से पहचाने जाते थे… जामिया के चार लोगों ने दी थी अपने कपड़ों के लिए जान

    तब आज़ादी के दीवाने अपने कपड़ों से पहचाने जाते थे… जामिया के चार लोगों ने दी थी अपने कपड़ों के लिए जान

    By Afroz Alam Sahil

    वो ख़िलाफ़त आन्दोलन का दौर था. महात्मा गांधी उस वक़्त मुल्क का दौरा कर रहे थे. वह लोगों से ब्रितानी हुकूमत के साथ असहयोग करने की अपील कर रहे थे. सितम्बर 1920 में कलकत्ता कांग्रेस के स्पेशल इजलास में गांधी जी ने ये तहरीक पेश की कि देश की आज़ादी के लिए सरकारी शिक्षा का बायकाट किया जाए यानी ब्रिटिश सरकार से स्कूलों व कॉलेजों के लिए सरकारी ग्रांट न ली जाए. गांधी की नज़र में सरकार से ग्रांट के चक्कर में ये इदारे ‘गुलाम ज़ेहनियत’ के गहवारे बन गए हैं. गांधी चाहते थे कि देश के स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों को आज़ादी हासिल करने के राष्ट्रीय नज़रिए से पढ़ाएं. साथ ही समझदार लड़के आज़ादी का पैग़ाम सुनाने के लिए पूरे हिन्दुस्तान के देहातों में फैल जाएं.

    गांधी जी का स्पष्ट विचार था ‘इसी सरकार ने रौलट एक्ट बनाया है. ख़िलाफ़त के संबंध में अपना वचन-भंग किया है. कुख्यात फ़ौजी अदालतों की स्थापना की है. हमारे बच्चों को ब्रिटिश झंडे के सामने सिर झुकाने को मजबूर किया है. उस सरकार के साथ सहयोग करना, इसकी विधान परिषदों में बैठना या अपने बच्चों को इनके स्कूलों में भेजना हराम है.

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया गांधी के इसी असहयोग और ख़िलाफ़त आन्दोलन में जन्म लिया. जामिया उस दौर में एक पुल की तरह था. राष्ट्रीय आन्दोलन के सबसे बड़े नेता और प्रणेता गांधी व देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुसलमान. जामिया इन दोनों के बीच एक ख़ास रिश्ते का सेतु बन चुका था. गांधी के विचार, मुसलमानों के हित, उनकी दुश्वारियां, सियासत, ये सारे ही मसले जामिया के उस दौर की धुरी का चक्कर लगाते हैं.

    जामिया इस देश की राष्ट्रीयता की भावना में भीतर तक समाहित है. स्वयं गांधी ने कई मौक़ों पर इस सत्य की गवाही दी. जामिया की स्थापना से लेकर जामिया को डूबने से बचाने तक गांधी ने जी जान लगा दिया. ये वही जामिया है, जहां गांधी के बेटे देवदास ने बच्चों को तालीम की रौशनी से लबालब किया. जहां गांधी के पोते रसिक ने तालीम पाई. रसिक ने मात्र 17 साल की उम्र में यहीं दम तोड़ दिया. ये वही जामिया है, जहां कस्तूरबा ने अपनी ज़िन्दगी के महत्वपूर्ण दिन गुज़ारे. गांधी ने जामिया को बहुत कुछ दिया. साथ ही जामिया से बहुत कुछ पाया भी. ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि गांधी का जामिया के प्रति विशेष स्नेह था. गांधी ने जितना जामिया को अपना समझा, जामिया ने भी गांधी को उतना ही प्यार व सम्मान दिया है. गांधी का ये जामिया आज फिर से मुल्क के तानाशाहों के ख़िलाफ़ न सिर्फ़ उठ खड़ा हुआ है, बल्कि पूरे मुल्क को जगा दिया है.

    जब जामिया के लोगों पर चली गोली…

    जब मुल्क के प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन के ख़िलाफ़ विरोध करने वालों पर ये टिप्पणी की कि वो अपने कपड़ों से पहचाने जा सकते हैं. तो ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि जब मुल्क में असहयोग और ख़िलाफ़त आन्दोलन चल रहा था तब आज़ादी के दीवाने अपने कपड़ों से पहचाने जाते थे. दिलचस्प बात ये है कि गांधी ने साल 1921 में विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार करने की अपील की.

    गांधी की इस अपील पर असहयोगियों ने विदेशी वस्त्रों को जलाने के लिए अलीगढ़ में सत्याग्रह शुरू किया. इसकी अगुवाई जामिया के लोग ही कर रहे थे. बता दें कि तब जामिया मिल्लिया इस्लामिया अलीगढ़ में था. इसी असहयोग आन्दोलन के ठीक बीच में 05 जुलाई, 1921 को अलीगढ़ में दंगे हुए. अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगने वाले तथाकथित ‘भारतीय’ पुलिस का साथ दे रहे थे. इन्होंने पुलिस का साथ देते हुए ख़्वाजा अब्दुल मजीद साहब का घर जला दिया. वहीं पुलिस वाले आन्दोलनकारियों को ‘ले स्वराज’ कहते हुए लाठियों से बुरी तरह पीट रहे थे. इस कांड में पांच लोग मारे गए, जिनमें एक पुलिस वाला भी शामिल था.

    महात्मा गांधी को जब इस अलीगढ़ कांड की ख़बर मिली तो उनको इससे मार्मिक व्यथा हुई. उन्होंने इस संबंध में संदेश जारी किया. इसमें लिखा था कि मंज़िल के इतने निकट पहुंचने पर अब अलीगढ़ की जनता उत्तेजना दिखाकर या हिंसा का सहारा लेकर असहयोगियों अथवा अन्य किन्हीं लोगों द्वारा की गई हिंसा की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार करके कोई कमज़ोरी नहीं दिखाएगी और इस तरह घड़ी की सुई पीछे की ओर घुमाने की कोशिश नहीं करेगी.

    गांधी जी का ये संदेश उर्दू और हिन्दी, दोनों में प्रचारित किया गया था और स्थानीय नेताओं ने अलीगढ़ कांड की सच्चाई का पता लगाने की बड़ी मुस्तैदी से कोशिश की थी.

    अलीगढ़ कांड को गांधी ने काफ़ी दिनों तक याद रखा. 14 अगस्त, 1921 के नवजीवन (गुजराती) में ‘मृत्यु का भय’ शीर्षक से लिखे एक लेख में गांधी ने लिखा —‘अभी तक देश में नौजवान ही मरे हैं. अलीगढ़ में जितने लोगों की जान गई है, वे सब 21 साल से कम अवस्था वाले थे. उन्हें तो कोई जानता भी नहीं था. पर अब भी यदि सरकार ख़ून-ख़ूराबा करने पर तुली हो तो मैं विश्वास किए बैठा हूं कि उस समय प्रथम श्रेणी के किसी व्यक्ति की बलि होगी…

    अलीगढ़ कांड में लगातार जामिया के लोगों को परेशान किया जाता रहा. कईयों की गिरफ़्तारी भी हुई. गांधी इस पर लगातार नज़र बनाए हुए थे.

    जामिया के लिए भीख मांगने को तैयार थे गांधी

    28-29 जनवरी, 1925 को दिल्ली के क़रोल बाग स्थित हकीम साहब के आवास शरीफ़ मंज़िल में फ़ाउंडेशन कमेटी का जलसा हुआ, जिसके आख़िर में तय किया गया कि जामिया को चलाते रहना है. दूसरे दिन यानी 29 जनवरी के जलसे में गांधी जी भी मौजूद थे. उन्होंने हकीम साहब का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि कठिनाइयों और आर्थिक परेशानियों के बावजूद जामिया को चलाना ही होगा, भले ही इसके लिए मुझे भीख ही क्यों न मांगनी पड़े. अब्दुल गफ़्फ़ार मदहौली साहब अपनी किताब जामिया की कहानी में गांधी जी की इस बात को इस प्रकार लिखते हैं —

    ‘आपको रुपया की दिक्कत है तो मैं भीख मांग लूंगा’. इस पर हकीम साहब ने कहा —‘गांधी जी की इस बात से मेरी हिम्मत बंधी और मैंने निश्चय कर लिया कि जामिया के काम को हरगिज़ बंद न होने दिया जाएगा.

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ‘इस्लामिया’ शब्द हटाने का महात्मा गांधी ने किया था विरोध

    ‘एक मौक़े पर जब गांधी जी को ये मालूम हुआ कि उनके एक क़रीबी साथी ने ये प्रस्ताव रखा है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपना नाम बदल दे. इससे ग़ैर-मुस्लिम स्त्रोतों से फंड लाने में आसानी होगी, तो इस पर गांधी जी ने कहा, अगर “इस्लामिया” शब्द निकाल दिया गया तो उन्हें इस तालीमी इदारे में कोई दिलचस्पी नहीं होगी.’

    इस बात का ज़िक्र प्रोफ़ेसर मो. मुजीब साहब ने अपने एक लेख ‘महात्मा गांधी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया’ में किया है. उनका ये लेख 1969 में जामिया से निकलने वाली उर्दू मैगज़ीन ‘जामिया’ के नवम्बर अंक में छपा था.

    यही नहीं, सैय्यद मसरूर अली अख़्तर हाशमी अपनी किताब में यह भी लिखते हैं, ‘गांधी ने न सिर्फ़ जामिया मिल्लिया के साथ “इस्लामिया” शब्द बने रहने पर ज़ोर दिया बल्कि वह ये भी चाहते थे कि इसके इस्लामिक चरित्र को भी बरक़रार रखा जाए.’

    बता दें कि प्रोफ़ेसर मुहम्मद मुजीब (1902-1985) एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और अंग्रेज़ी व उर्दू साहित्य के विद्वान थे. मुजीब साहब ने ऑक्सफोर्ड में इतिहास का अध्ययन किया. फिर मुद्रण का अध्ययन करने के लिए जर्मनी चले गए. वहां ज़ाकिर हुसैन से इनकी मुलाक़ात हुई. 1926 में अपने दो दोस्त आबिद हुसैन व ज़ाकिर हुसैन के साथ भारत लौटकर जामिया की सेवा में लग गए. 1948 से लेकर 1973 जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वाइस चांसलर रहे. 1965 में भारत सरकार द्वारा साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.

    गांधी का सवाल: क्या जामिया सुरक्षित है?

    भारत की आज़ादी के बाद देश में जो हालात थे, उनसे तो आप सब बख़ूबी वाक़िफ़ होंगे. इस मुश्किल दौर में गांधी जी 9 सितम्बर, 1947 की सुबह दिल्ली स्टेशन पहुंच कर पहला प्रश्न यही किया था —‘ज़ाकिर हुसैन सकुशल हैं? क्या जामिया मिल्लिया सुरक्षित है?’ इतना ही नहीं, दूसरे ही दिन सुबह-सुबह अपना भरोसा पक्का करने के लिए जामिया आए.

    एक ख़बर के मुताबिक़, महात्मा गांधी जब ओखला में जामिया के शरणार्थी कैम्प में आएं तो यहां उन्हें ज़ाकिर हुसैन ने रिसीव किया. मुस्लिम शरणार्थियों ने महात्मा गांधी को बताया कि उनके गांवों में कैसे उनके साथ परेशानी शुरू हो गई थी. महात्मा गांधी ने डर को भगाने और साहसी होने के लिए बुर्का में मुस्लिम महिलाओं के एक समूह को समझाया. उन्हें एक नवजात बच्चा दिखाया गया, जिसके माता-पिता गुंडों द्वारा मार दिए गए थे. बता दें कि इस दिन जामिया के एक दरवाज़े में महात्मा गांधी की एक उंगली दबने के कारण थोड़ा सा कट गया था.

    गांधी की उम्मीद: पुराने दिन फिर वापस आएंगे…

    6 अप्रैल, 1947 को गांधी जी नई दिल्ली में आयोजित प्रार्थना सभा में भाषण दे रहे थे. इस भाषण में उन्होंने कहा —‘…पुराने दिन फिर वापस आएंगे, जब हिन्दू-मुसलमानों के दिलों में एकता थी. ख़्वाजा साहब अब भी राष्ट्रीय मुसलमानों के प्रेसीडेंट हैं. दूसरे भी जो राष्ट्रीय भावना वाले मुसलमान लड़के उन दिनों में अलीगढ़ से निकले थे, वे आज जामिया के अच्छे-अच्छे विद्यार्थी और काम करने वाले बने हुए हैं. ये सब सहारा के रेगिस्तान में द्वीप समान हैं…’

  • उस लाइब्रेरी में जहां पांच साल किताबों की खुशबुओं के बीच गुज़ारे वहां ज़बरदस्ती घुसकर पुलिस ने गोलियां चलाई हैं…

    उस लाइब्रेरी में जहां पांच साल किताबों की खुशबुओं के बीच गुज़ारे वहां ज़बरदस्ती घुसकर पुलिस ने गोलियां चलाई हैं…

    By Umesh Pant

    जामिया में पांच साल रहा पर पुलिस की ऐसी बर्बरता कभी नहीं देखी. इस एक दशक में यह देश कितने हैरतअंगेज़ तरीक़े से बदल गया है.

    उस लाइब्रेरी में जहां पांच साल किताबों की खुशबुओं के बीच गुज़ारे वहां ज़बरदस्ती घुसकर पुलिस ने गोलियां चलाई हैं. छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है.

    यह अफ़सोसनाक है कि हमारे लोकतंत्र ने सामूहिक रूप से एक ऐसा निज़ाम चुन लिया जो पढ़ने-लिखने वालों पर लाठियां-गोलियां चलवा रहा है, उन्हें लहूलुहान कर रहा है. एक ऐसा निज़ाम जो कुछ ख़ास शैक्षणिक संस्थानों और ख़ास भौगोलिक पहचानों को खलनायक की तरह पेश करने पर आमादा है.

    पहले कश्मीर और फिर पूर्वोत्तर को हिंसा की आग में झोंक दिया गया. पिछले साल पूर्वोत्तर की महीने भर की यात्रा के दौरान यह देखकर संतुष्टि हुई थी कि वहां उस हिंसा का कोई नामो-निशान नज़र नहीं आया था जिसके लिए हमेशा से उसे मीडिया में स्टीरियोटाइप किया गया था. सबकुछ शांत था और हर जगह लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. लेकिन वो पूर्वोत्तर भी अब हिंसा की आग में जल रहा है. और अब दिल्ली को उस आग में झोंका जा रहा है.

    यह आग कौन भड़का रहा है और इसके फैलने से किसे फ़ायदा होगा यह बात भले ही आप अपने-अपने चश्मे से देखकर तय करें लेकिन इससे नुक़सान हमारा ही है यह बात किसी से नहीं छिपी.

    आग भड़काने का खेल भले कहीं से शुरू हो पर इसकी आंच का फ़ायदा हर तरह की सियासत को होता है और इसकी लपटों में हर बार देश का अमन-चैन झुलस जाता है.

    जो पत्थर उठा रहे हैं, जो आग लगा रहे हैं वो भी सही नहीं हैं, लेकिन जो चुने हुए लोग हमारी पुलिस को गुंडों में तब्दील कर रहे हैं, जो हमारी ही सौंपी हुई सत्ता का अपने मनमाने क़ानूनों को लागू करने के लिए बेहूदा तरीक़े से इस्तेमाल कर रहे हैं वो देश का भला सोचने वाले लोग क़तई नहीं हैं.

    किसी भी तरह की हिंसा के विपक्ष में खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कीजिये. इस आग को भड़कने से रोकिये. यह आग हमारे लोकतंत्र को बहुत कमज़ोर कर रही है.

  • Jamia Students and Alumni Appeal to the People of India

    Jamia Students and Alumni Appeal to the People of India

    BeyondHeadlines News Desk

    New Delhi: Students and the alumni community of Jamia Millia Islamia are concerned about the violence meted out to the students of the university today. The police entered the campus without the university authority’s permission and beat up students, injuring dozens, and destroying the university property. Many of them were studying in the university library, which was tear-gassed, and students were detained.

    By the latest account, students are still being treated for injuries in different hospitals in Delhi. The detained students – some 50 – have been released, thanks to the vigil by fellow students, alumni, civil society and the media.

    In the light of many unsubstantiated claims going around, we want to clarify a few facts:

    1. Today’s protest by Jamia students was peaceful and was confined to the campus.

    2. Jamia students condemn the violence, including that by the police. The attack on media persons is heinous and Jamia students were not involved.

    3. We condemn the highhandedness of the police. It was arbitrary and discriminatory and was an attack on a sacred space of a democratic society. Action must be taken against the policemen who indulged in violence.

    4. We reiterate that we stand by every peaceful protest on CAA and NRC happening across the country. No amount of diversion tactic will stop us from protesting against discriminatory and anti-democratic laws. We appeal to you to be cautious of the attempts being made to term the protests communal. We must remain united.

    5. We request people to not share unverified information. However well-intentioned they may be, they can discredit a noble movement being spearheaded by students.

    As the Jamia community, we are thankful to students from other universities and members of civil society who have come out in our support and those who are still protesting across the country. We are thankful to the section of the media who have stuck to the fact.

    We appeal to the people of India to continue to protest the onslaught on our rights in a peaceful manner.

    We will continue to resist.

  • दम घुटने की वजह से मर जाते आज सैकड़ों बच्चे, पढ़िए जामिया का आंखों देखा हाल…

    दम घुटने की वजह से मर जाते आज सैकड़ों बच्चे, पढ़िए जामिया का आंखों देखा हाल…

    By Md Umar Ashraf

    5 बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अंदर का माहौल बिलकुल नॉर्मल था. किसी भी बाहरी आदमी को अंदर आने की इजाज़त नहीं थी. स्टूडेंट्स भी आई-कार्ड दिखाकर ही अंदर आ सकते थे. अंदर में मौजूद बच्चे छोटे-छोटे झुंड में बैठे थे. नारा तक नहीं लग रहा था. कुछ बच्चे-बच्चियां उस तिरंगे के साथ तस्वीर ज़रूर खिंचवा रहे थे, जिससे उन्हें महरूम करने की साज़िश चल रही है. कैम्पस के बाहर ज़रूर हंगामा था. पर अंदर बिलकुल नॉर्मल था. मैं भी ग़ालिब लॉन से टहलता हुआ ओल्ड रीडिंग रूम पहुंच कर अपना मोबाइल चार्ज करने लगा. अंदर काफ़ी बच्चे पढ़ रहे थे. 4-5 मेरे क़रीबी लोग भी थे.

    वहीं कोई 5-10 मिनट गुज़रा होगा कि 5-6 बच्चे दौड़ते हुए रूम में घुसते हैं और दरवाज़े बंद करने की कोशिश करते हैं. सामने बैठे हमारे साथी मना करते हैं. जैसे ही दरवाज़ा वापस खुलता है कि एक गार्ड अंदर आता है. हमें जल्दी से रूम ख़ाली करने को कहता है. क्योंकि उसके हिसाब से कैम्पस में हमला हो चुका था. उनकी बात सुनकर हम जैसे ही बाहर आते हैं. तो कोई 10 मीटर की दूरी पर आंसू गैस के गोले दिखते हैं. पूरा कैम्पस धुंआ-धुंआ हो रहा था. आंखें जल रही थीं. बच्चे परेशान थे. बाहर खड़े बच्चे बड़ी ही तेज़ी से रीडिंग रूम में दाख़िल होने लगते हैं. मेरे ये कहने पर कि अंदर आंसू गैस को नहीं सह पाइएगा. बाहर भागिए. तब कई बच्चे बाहर भागते हैं. लेकिन कई अंदर ही रह जाते हैं. अंदर रह जाने वालों में मेरे साथी भी थे.

    मैं और मुझ जैसे सैकड़ों बच्चे तो गार्ड की वजह से बच गए. पर सैकड़ों अंदर थे. तब हमने कुछ लोगों की मदद से बाहर की तरफ़ से ओल्ड रीडिंग रूम की खिड़की पीट-पीट कर लोगों को बाहर निकलने को कहा. और तब तक पीटते रहे, जब तक वो सब बाहर नहीं निकल गए.

    तब तक अपने मुंह को रुमाल से ढ़की हुई पुलिस वहां पहुंच गई. मुझे वहां से हटना पड़ा. आंसू गैस की वजह से सबका बुरा हाल था. पुलिस ने चुन-चुनकर मासूम बच्चे-बच्चियों को पीटा. मेरे दोस्त एग्जॉस्ट फ़ैन और वाश-बेसिन की वजह से वाश-रूम की तरफ़ चले गए. ताकि आंखों पर पानी मारा जाएगा और एग्जॉस्ट फ़ैन की वजह से गन्दी हवा बाहर चली जाएगी. पर मेरे दोस्तों ने बताया कि रीडिंग रूम से होते हुए पुलिस ने वाश-रूम में घुसकर बच्चों को मारना शुरू किया तो कई लोगों ने एक साथ टॉयलेट के केबिन में घुस कर दरवाज़े को बंद कर लिया. पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ सबको बाहर निकाल जमकर पीटा.

    पीछे ही न्यू रीडिंग रूम था. जिसमें शीशा तोड़कर आंसू गैस का गोला गिरता है. दम घुट कर मरने से बचने के लिए बच्चे शीशा तोड़कर बाहर आते हैं, जिन्हें पुलिस चुन चुनकर मारती है. और हाथ उठवाकर उनका परेड करवाती है. ये वो बच्चे थे जिनका आज के प्रोटेस्ट से वास्ता तक नहीं था, ये तो पढ़ रहे थे.

    आज अगर बच्चे रीडिंग रूम का शीशा तोड़कर नहीं निकलते तो सौ से ज़्यादा बच्चे दम घुटने की वजह से मारे जाते और कुछ लोग पुलिस का उसी तरह समर्थन कर रहे होते जैसे अभी कर रहे हैं.

  • Repression over the Massive Protest Against CAA (Citizenship Amendment Act, 2019)

    Repression over the Massive Protest Against CAA (Citizenship Amendment Act, 2019)

    Badre Alam Khan, Wakeel Ahmed and Wasim Ahsan

    Since the BJP government has passed the CAB, the movement against the Bill broke out spontaneously resonating at the nation-wide and became a ‘Pan-Indian’ movement. In this respect, against the CAA (Citizenship Amendment Act), the massive protests and agitations are incessantly occurring at various places such as Assam (North East), UP, Kerala, Mumbai, Bengal and Bihar etc. It is vital to note that students have been playing a leading role from JMI, AMU, JNU, DU, and HCU against the CAA. The Jamia as a whole fraternity, like teachers, students, women and staff and alumni are effectively reviving its reach and inclusive legacy that was relentlessly fought against the colonial masters. 

    While fighting against the CAA, once again the Jamia fraternity has strongly and unitedly condemned and have come forward to save the ‘Idea of India’ which is based on progressive values like, diversity, pluralism, composite culture (Ganga Jamuni Tahzeeb), secularism, inclusive and humanistic vision of citizenship. Before coming to the mode of protests and struggle, let us understand the concept of Citizenship.

    Understanding the concept of citizenship

    As theorists of citizenship have argued that the idea of citizenship should be based on civic virtues and democratic values rather than confine to ethnicity, religion, race, gender and other sectarian/primordial identities. The Indian concept of citizenship is also based on the humanistic and democratic values which emerged during the anti-colonial struggle (It was fought by the Hindus, Muslims and others shoulder to shoulder) and duly enshrined in our secular constitution. 

    It is unfortunate that the BJP has completely uprooted by passing the CAB, mainly that values which were championed and cherished by the founding fathers like, Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Dr Ambedkar, Maulana Ali Jauhar, Maulana Azad, and Dr Zakir Husain. In short, the CAA is fundamentally antithetical to the basic structure of the Indian constitution consisting of equality, justice, fraternity and secularism, freedom and human rights.

    Since the Bill has been passed by the Indian Parliament, as a result, discontents and anger amongst the masses have spurred out and massive protests, demonstrations, Dharnas, (in the form of civil disobedience and non-violence) across the nation. These protests against the CAA are being largely carried out by all sections of society irrespective of caste, class, gender and religion. The ongoing protests against the said Bill are now widely acquired the ‘Pan-Indian’ character. Given the intensity and gravity of saddening situations, the international humanitarian organizations including the UNO have also termed this Act namely the CAA is discriminatory in nature and violates the basic human rights norms and directly targeting Indian Muslims.

    The Delhi Police have forcefully entered the university campus without any permission of university administration (as the Chief Proctor of Jamia has officially tweeted) and started bullet firing on students of JMI as a result, some students have been brutally beaten and innumerable students severely got injured. And situations of Jamia and its vicinity are still extremely tense and diabolical. The Delhi police are mercilessly terrorizing the students and the masses who are protesting against the said Act.

    The role of the Indian Judiciary

    The Judiciary is the ultimate custodian of the Indian constitution. Seeing the volatile and polarizing situations of our country, Indian Judiciary particularly the apex Court should and must take a stern cognizance in this charged situation as soon as possible.   Therefore, we as concern citizens of India strongly appeal to the Supreme Court to immediately intervene and scrap the CAA. The civil society and public intellectuals including the opposition secular political parties now must come forward and stand with Jamia’s students in particular and Muslim masses in general for the sake of communal harmony and peace.

    (Authors are part of Jamia fraternity.)