Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आप के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है.
बिन्नी के मुताबिक वह अगामी विधानसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल की सीट नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि बिन्नी निर्दलीय चुनाव लड़ेगे या फिर किसी पार्टी से उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है.
बिनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि वह किसी भी हालत में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा अगर केजरीवाल किसी और सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो वह उनके खिलाफ उसी सीट से चुनाव लड़ेगे जिससे केजरीवाल लड़ेंगे.
वहीं सूत्रों की माने तो बिन्नी भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में टिकट लेने की जुगत में लगे हैं.
सूत्रों का यह भी कहना हैं कि भाजपा भी बिन्नी को टिकट देने पर विचार कर रही है. दरअसल भाजपा बिन्नी को केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार कर वोटरों को केजरीवाल के खिलाफ करना चाहती है.
जानकार यह भी बता रहे हैं कि भाजपा केजरीवाल के खिलाफ पिछले चुनावों में बिजेन्द्र गुप्ता को चुनावी मैदान में उतार कर एक जाना-माना चेहरा गंवा चुकी है. इसलिए नए नेता पर दांव लगाने की बजाए पार्टी बिन्नी को केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है.