India

अस्पतालों में होंगे ‘आप’ के कार्यकर्ता तैनात, रखेंगे पैनी नज़र

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines 

नई दिल्ली : राजधानी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब अस्पतालों में कामकाज पर नज़र रखेंगे. इसके लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही अस्पतालों में तैनात किए जाएंगे. यह कार्यकर्ता मरीजों का ईलाज, साफ सफाई, रिश्वतखोरी आदि पर अपनी पैनी नज़र रखेंगे.

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यह कार्यकर्ता अस्पतालों में मरीजों का इलाज समय से हो रहा है या नहीं, अस्पताल में रिश्वतखोरी, किसी प्रकार कि गुंडागर्दी या फिर शौचालय साफ हैं या नहीं इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

साथ ही जैन ने कहा कि पिछली बार आप सरकार ने 140 कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी थी और उन्हें अस्पतालों में तैनात किया गया था. इस बार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं राजधानी के अस्पतालों में कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता या आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर कोई गुंडागर्दी करता पाया गया तो उस के लिए भी यह कार्यकर्ता नज़र रखेंगे.

बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पुलिस उन लोगों पर तुरंत एक्शन लें जो आप की टोपी पहन कर गुंडागर्दी करते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि स्वाइन फ्लू से निपटना उनकी पहली प्रथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनकपुरी और ताहिरपुर में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बहुत जल्द कामकाज शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि इन दो अस्पतालों की तरह कई अन्य अस्पताल भी हैं, जिनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी कई वर्षों से इलाज शुरू नहीं हुआ है, इनका काम जल्द से जल्द शुरु कराया जाएगा.

केजरीवाल के 40 हजार इमरजेंसी बेड और पांच हजार मैटरनिटी बेड बढ़ाने के वादे के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य इतनी जल्दी नहीं होता है, इसलिए सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से होंगे. फिलहाल हमारी कोशिश मरीजों को मौजूदा सुविधाओं में सही इलाज मिले और अस्पतालों में कोई दिक्कत न हो उस पर ध्यान दिया जाएगा.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]