Latest News

संगठित लूट पर सरकारी चादर है नई दवा नीति

BeyondHeadlines News Desk

“राष्ट्रीय दवा नीति-2011 को कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर ज़रूरी दवाइयों को सस्ती करने का सरकारी फैसला ऊपर से देखने में बेहतर दिख रहा है पर सच्चाई यह है कि जिस नीति (बाजार आधारित नीति) के तहत दवाइयों के मूल्य तय किए जाने हैं वह नीति दवा कंपनियों की लूट को कानूनी जामा पहनाने जैसा है. क्योंकि इस नीति के तहत एक प्रतिशत शेयरधारी कंपनियों द्वारा तय की गयी एम.आर.पी के औसत मूल्य को सेलिंग प्राइस अथवा सरकारी रेट तय करने की बात की गयी है.”

यह बातें आज BeyondHeadlines से एक विशेष बातचीत में मुंबई से आए प्रतिभा जननी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कही. आशुतोष दिल्ली में दवा नीति को लेकर होने वाले परिचर्चा में भाग लेने आए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि कंपनियां अपनी लागत से 1000-3000 प्रतिशत ज्यादा एम.आर.पी तय करती रही हैं. जिसका पुख्ता प्रमाण समय-समय पर मीडिया देती रही है. ऐसे में इन कंपनियों द्वारा तय की गई एम.आर.पी का औसत बहुत ज्यादा राहत देता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. उल्टे में जो कंपनियां सस्ती दामों पर दवाइयां बेच रही हैं वे भी इस औसत के चक्कर में अपना मूल्य बढा देंगी. सच कहे तो सरकार द्वारा 348 दवाइयों के मूल्य कंट्रोल करने की बात एक तरह से छलावा-सा लग रहा है. लोगों को भरमाने का प्रयास भर है. इस नीति को पढ़ने के बाद इतनी बात तो समझ में आ गयी है कि सरकार सच्चे मन से दवाइयों के दाम को कम नहीं करना चाहती. यह सोचनीय प्रश्न है जहां पर हजारों प्रतिशत में मुनाफा कमाया जा रहा हो वहां 10-20 प्रतिशत की कमी के क्या मायने हैं.

स्पष्ट रहे कि 348 दवाइयों के मूल्य निर्धारित करने व उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग ऑथोरिटी को है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आरटीआई के तहत BeyondHeadlines को मिली अहम जानकारी में इस प्राधीकरण ने कहा है कि उसे यह नहीं मालूम है कि देश में कितनी दवा कंपनियां हैं. ऐसे में एन.पी.पी.ए इन दवाइयों के दाम को किस आधार पर तय करेगी? इतना ही नहीं पिछले 14-15 सालों में एन.पी.पी.ए ने जिन दवा कंपनियों के खिलाफ़ ओवरचार्जिंग के मामले तय किए हैं उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. अकेले सिपला जैसी कंपनी पर कुल 2500 करोड़ दंड राशि में से लगभग 1600 करोड़ रूपये बकाया है. बावजूद इसके ये कंपनियां लगातार ज़रूरी दवाइयों की सरकारी रेट लिस्ट को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मर्जी से दवाइयों के मूल्य तय कर रही हैं.

यही नहीं, देश के दवा दुकानदारों को यह नहीं मालूम है कि उन्हें ज़रूरी दवाइयों की रेट लिस्ट अपनी दुकान में रखनी आवश्यक है. एन.पी.पी.ए की वेबसाइट पर दवाइयों के प्रोडक्शन के डाटा उपलब्ध नहीं है. यानी कुल मिलाकर यह कहा जाए की हेल्थ को लेकर सरकार कागजी काम तो करती रही हैं लेकिन अभी तक धरातल पर कोई वास्तविक कार्य होता दिख नहीं रहा है.

इससे  संबंधित ख़बरें आप नीचे भी देख सकते हैं:

तो यह रहा दवा कम्पनियों के लूट का सबूत…

दवाइयों की गुणवत्ता की जाँच नहीं के बराबर!

एन.पी.पी.ए दवाइयों के मूल्य कैसे निर्धारित करेगी?

सच में गरीबों को सस्ती दवाइयां मिल पायेंगी!

एड्स के नाम पर खर्च हुए 6551 करोड़

एड्स के नाम पर ‘कंडोम घोटाला’ कब तक जारी रहेगा?

एड्स के नाम पर कारोबार…

सरकार जानती है देश बीमार है!

डॉक्टर और दवा के अभाव में मर गया!!!

सरकार को नहीं पता देश में कितनी हैं दवा कंपनियां

सिपला ने की कैंसर दवाइयों के मूल्यों में 64 प्रतिशत की कटौती

बल्क तथा जेनेरिक दवाओं पर भारी मुनाफा रोकने हेतु पीआईएल

दवा खरीदने जाएं तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें

दवा दुकानदारों को हड़ताल पर जाने की हठ छोड़ देनी चाहिए

दवाइयों में बोनस का खेल!

डेंगू : हजारों करोड़ खर्च के बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात

राष्ट्रीय औषध मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण के नाम खुला पत्र

प्रत्येक साल तीन करोड़ साठ लाख लोगों को गरीब बना रही है बीमार स्वास्थ्य सुविधाएं…

एक सच्चे आंदोलनकारी की दर्द भरी दास्तां

‘सबको स्वास्थ्य’ का नारा कब होगा हमारा!

कैंसर-इलाज की कीमत दो लाख, मरे या जिए!

सरकारी केमिस्ट क्यों नहीं हैं?

दवा कंपनियों का खुल्लम खुल्ला डाका

मुनाफ़ाखोर दवा कंपनियां सावधान!

देश को लूट रही हैं सबसे बड़ी दवा कंपनी

देश की मीडिया ध्यान दें…

सरकारी प्राइस कंट्रोल की धज्जियां उड़ा रही हैं दवा कंपनियां

अखिलेश जी आप सुन रहे हैं…

मौत से स्टार जीतते हैं… आम आदमी नहीं

देश में कितनी दवाइयां: सरकार बेख़बर

‘ब्रांड’ के नाम पर मरीज़ों को लूट रही हैं दवा कंपनियां

असली दवाइयों की काली छाया…

दवाओं ने तो लूट लिया है…

ज़िन्दगी की लाइन में भी भ्रष्टाचार…

कंपनियों से पैसे लेकर दवा लिखते हैं डॉक्टर

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]