Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में पुणे जिले के हडप्सर में बाल ठाकरे के आपत्तिजनक तस्वीरों को शोसल नेटवर्किंग साईट पर डालने के मामले के बाद हुए सांप्रदायिक तनाव में एक मुस्लिम छात्र को मारने के विरोध में आज यहां नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
मालूम हो कि पुणे में हिन्दू राष्ट्रीय सेना संगठन के कुछ लोगों ने एक आईटी इंजीनियर शेख मोसिन सादिक की हत्या कर दी थी. इस कारण आप सेना के कार्यकर्ताओं ने आज यहां पुतले जलाकर आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग की है.
बताया जा रहा है कि इसी दौरान हिन्दू सेना के कुछ कार्यकर्ता भी जंतर मंतर पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां दोनों ही संगठनों में गहमा गहमी हो गई. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और किसी तरह मामले को शांत किया. हालांकि हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णू गुप्ता ने ऐसी किसी बात से इंकार किया है.
आम आदमी सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि शेख मोसिन सादिक आईटी इंजीनियर था, जिसे हिन्दू राष्ट्रीय सेना के लोगों ने पत्थर और ईटों से पिटकर हत्या कर दी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से आरोपियों को फांसी की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह मांग भी रखी कि ऐसे संगठनों को तत्काल बैन कर देने चाहिए ताकि आगे किसी बेगुनाह की जान ना जाए.
इस मामले में पुणे पुलिस ने हिन्दू राष्ट्रीय सेना के 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब हो कि स्थानिय पुलिस ने छानबीन के बाद युक्त मुस्लिम युवक को बेगुनाह साबित किया है.