India

पिछड़ी जाति की एक महिला को पहले पूजा करने से रोका, फिर लगाया 11 हज़ार का जुर्माना

BeyondHeadlines News Desk

मुज़फ़्फ़रपुर: श्रावणी पुर्णिमा के दिन एक महिला को मंदिर में पूजा करने जाना काफ़ी महंगा पड़ा. उसे न सिर्फ़ पूजा करने से रोका गया, बल्कि इसके बदले 11 हज़ार रूपये का जुर्माना भी सुनाया गया. अब इस घटना को लेकर इलाक़े में काफ़ी तनाव है.

बता दें कि ये घटना बिहार की मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के मनियारी थानान्तर्गत हरिशंकर मनियारी की है, जहां हजाम जाति की एक महिला श्रावणी पुर्णिमा के अवसर पर ठाकुरवाड़ी शिवालय में पूजा करने गई, लेकिन शिवालय का पुजारी एवं उसकी पत्नी ने शिवालय की सफ़ाई हो जाने का बहाना बनाकर पूजा करने से मना कर दिया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई.

बाद में इस घटना को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने यहां के भूमिहार जाति के युवकों को पिछड़ी जाति के विरूद्ध गोलबंद किया. सभी युवकों ने हजाम जाति के उस महिला के पति चन्दन कुमार को मंदिर परिसर में बुलाकर 11 हज़ार रूपये का जुर्माना सुनाया. अब इस मामले को लेकर इलाक़े में तनाव बना हुआ है.

इस घटना की जानकारी बिहार की विशेष शाखा ने मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िला अधिकारी को दी है.

Most Popular

To Top