BeyondHeadlines News Desk
पटना : बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट आ चुके हैं. अब 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतज़ार है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं क्लास का रिजल्ट आने वाले 20 जून तक जारी कर देगा. ये तारीख़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा बताई गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल 20 जून, 2018 को जारी किया जाएगा.
कहते हैं कि इंतज़ार की घड़िया बहुत मुश्किल होती हैं, लेकिन बावजूद इसके आपको अभी अपने रिज़ल्ट के लिए लंबा इंतज़ार करना होगा. फिलहाल आप https://www.livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result-2018/ इस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाईल और ईमेल यहां दर्ज कर सकते हैं. इस वेबसाईट का दावा है कि वो बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिज़ल्ट से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने का काम करेगा.
वैसे नतीजे जारी होने पर आप अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा नतीजे http://bihar.indiaresults.com/bseb/default.htm और http://www.examresults.net/bihar/ के ज़रिए भी चेक किए जा सकेंगे.
बता दें कि इस साल 17 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स ने 10वीं की परीक्षाएं दी थी. एग्जाम 21 फ़रवरी से 29 फ़रवरी के बीच राज्य के 1,426 केंद्रों पर हुए थे.
